उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में पकड़ा गया फर्जी दारोगा, काट चुका था कइयों के चालान

कोरोना को लेकर सख्ती दिखाती पुलिस की नजर हर कोने पर है. ऐसे में बुधवार को एक फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया गया. साथ ही उसके पास से वसूले गए रुपए भी बरामद हुए.

dehradun news
पुलिस की फर्जी वर्दी में आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Mar 26, 2020, 3:29 PM IST

देहरादून: कोरोना को लेकर पीएम द्वारा संपूर्ण भारत में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की गई है. वहीं देहरादून में लॉकडाउन को दौरान फर्जी पुलिसकर्मी द्वारा वसूली करने का मामला सामने आया है. लोगों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

फर्जी पुलिसकर्मी को वाहन चालकों से वसूली करते पाया गया. जिसको थाना कैंट पुलिस ने बुधवार देर रात वसूली करते गिरफ्तार किया. हेमंत अग्रवाल निवासी कैंट ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 24 मार्च को शाम उन्हें और दोस्तों को एक पुलिस की वर्दी पहने व्यक्ति ने चालान के बहाने वसूली कर ली. यही नहीं आरोपी अनारवाला और सर्किट हाउस क्षेत्र में भी लोगों से वसूली कर चुका है.

यह भी पढ़ें:बदरीनाथ में भारी बर्फबारी, निचले इलाकों में बारिश

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना कैंट से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने कुछ समय पहले उत्तराखंड पुलिस के सब इंस्पेक्टर की वर्दी खरीदी थी और लॉकडाउन का फायदा उठाकर लोगों को चालान के बहाने वसूली कर रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details