उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

6 मौत के बाद नींद से जागी पुलिस, कच्ची शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार - देहरादून न्यूज

देहरादून में पुलिस ने शराब तस्करों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जिले के सभी थान क्षेत्रों में कच्ची और अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.

डोईवाला

By

Published : Sep 23, 2019, 12:15 PM IST

डोईवाला: राजधानी देहरादून में जहरीली शराब से 6 लोगों की मौत के बाद पुलिस और प्रशासन नींद से जाग गया है. पुलिस ने शराब तस्करों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. डोईवाला कोतवाली इलाके में सत्तिवाला के जंगलों से पुलिस ने कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

डोईवाला कोतवाली प्रभारी राकेश गुसांई ने बताया कि एसएसपी और एसडीएम डोईवाला के निर्देश पर डोईवाला के समस्त क्षेत्र में नशे के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया है. पुलिस की चार टीमें गठित कर अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें- जहरीली शराब मामले को लेकर सीएम ने अधिकारियों को किया तलब, जमकर लगाई लताड़

रविवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि सत्तिवाला बैरियर के पास कच्ची शराब बेची जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अमित कुमार (24) को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से 5 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है. आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details