ऋषिकेश: श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक कंस्ट्रक्शन साइट पर चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. वहीं, अल्मोड़ा की चौखुटिया पुलिस ने घर में कच्ची शराब बनाकर उसकी अवैध बिक्री करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.
कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि शिवाजी नगर निवासी रामगोपाल शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी श्यामपुर स्थित कंस्ट्रक्शन साइट पर मशीन और अन्य सामान चोरी हो गया है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच शुरू की. उन्होंने बताया कि आरोपी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है.
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम अंकुश कुमार निवासी श्यामपुर बताया है. सर्दी के मौसम में अधिकतर चोरी करने वाले गैंग एक्टिव हो जाते हैं. ऐसे में अब पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है. क्षेत्र में चोरी की घटनाएं न हो इसको लेकर समस्त पुलिस चौकी प्रभारी और अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देशित कर दिया गया है.