ऋषिकेश: इन दिनों मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर जीवन साथी तलाशने का ट्रेंड बढ़ा है, लेकिन कभी-कभी ये मैट्रिमोनियल वेबसाइट आफत का भी कारण बन जाते हैं. ऐसा की कुछ मामला ऋषिकेश के रायवाला थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए एक युवती को युवको ने पहले शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और फिर शादी से इनकार कर फरार हो गया. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
रायवाला थाना क्षेत्र में मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर पहचान होने के बाद गैरसैंण के युवक ने एक युवती को चिकनी चुपड़ी बातों में बहला-फुसलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. जिसके बाद का शादी से इनकार कर फरार हो गया. पुलिस ने शिकायत पर आरोपी को हरिद्वार से गिरफ्तार किया है. आरोपी हरिद्वार में एक कंपनी में काम करता है.
ये भी पढ़ें:युवक ने नाबालिग मंगेतर से किया रेप, अश्लील वीडियो बनाया, फिर तोड़ दिया रिश्ता