उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बैंक से पैसे निकालने वालों को निशाना बनाता था ये शातिर, किसी को नहीं लगती थी वारदात की भनक - डोइवाला न्यूज

डोइवाला में एक शातिर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. आरोपी पर उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में टप्पे बाजी, चोरी, हत्या समेत कई मामले दर्ज हैं. आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और कुछ मास्टर चाभियां भी बरामद हुई हैं.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Aug 23, 2019, 7:36 PM IST

डोइवालाःहर्रावाला क्षेत्र में पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस समेत कुछ मास्टर चाभियां भी बरामद हुई हैं. आरोपी के खिलाफ पहले से ही हत्या समेत विभिन्न संगीन धाराओं में कई थानों में मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस की टीम हर्रावाला बैरियर पर चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने लाल रंग की स्कूटी पर सवार एक युवक को चेकिंग के लिए रोका, लेकिन वो पुलिस को देखकर भागने लगा. हालांकि, पुलिस ने पीछा करके उसे दबोच लिया. पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस समेत कुछ मास्टर चाभियां बरामद हुईं. इन चाभियों के जरिए आरोपी वाहनों की डिग्गी खोलने का काम करता था.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

डोइवाला कोतवाली एसएसआई मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी का नाम इरफान अहमद है, जो काजीपुरा सिविल लाइन मुरादाबाद का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ पहले से ही हत्या समते कई संगीन धाराओं में आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो बैंकों और भीड़भाड़ वाले इलाके के आसपास की रेकी करता था. इसके बाद वह बैंक से रुपए निकालकर कैश को अपने वाहन की डिग्गी में रखने वालों का पीछा करता था. जैसे ही व्यक्ति अपना वाहन खड़ा कर किसी काम से जाता था. तभी आरोपी मास्टर चाभी से 5 से 10 सेकेंड में डिग्गी खोलकर रुपए पर हाथ साफ कर देता था. आरोपी इस तरह की कई वारदातों को अंजाम दे चुका हैं.

आरोपी के खिलाफ इन जगहों पर दर्ज हैं मामले-

  1. देहरादून नेहरू कॉलोनी थाने में 10 लाख रुपए कार से निकालने का मामला दर्ज.
  2. हल्द्वानी में 5 किलो डोडा बरामद किया गया था.
  3. राजस्थान के सिटी कोतवाली भीलवाड़ा में गाड़ी से 57 लाख रुपये निकालने का मामला.
  4. हरियाणा सिविल लाइन करनाल में गाड़ी से दो लाख रुपए निकालने का मामला.
  5. यूपी के मुरादाबाद मझोला में आरोपी पर हत्या का मुकदमा दर्ज.
  6. यूपी के मुरादाबाद सिविल लाइन में जुआ अधिनियम में मामला दर्ज.
  7. वहीं, डोइवाला कोतवाली में आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details