उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जमीन के नाम पर लोगों को ठगने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

आरोपी एक शातिर अपराधी है जो लगातार गिरफ्तारी से बच रहा था. पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी गई थी.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Sep 2, 2019, 12:02 AM IST

देहरादून:जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी कर लाखों रुपए हड़पने वाले ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को रिंग रोड से पकड़ा है. साथ ही आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

पढ़े:बिटक्वाइन हत्याकांड मामलाः चार आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर, 485 रुपये करोड़ का मामला

बता दें कि शास्त्री नगर के रहने वाले अनिल प्रसाद ने पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल एसआईटी से भूमि में धोखाधड़ी को लेकर शिकायत की थी. शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी दिवाकर नैनवाल निवासी रायपुर द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपनी पहले से बेची गई जमीन को दोबारा उसे 15 लाख में बेची गई थी.

पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल की तो शिकायत सही मिली. वहीं, इस पूरे मामले में थाना रायपुर प्रभारी चंद्रभान सिंह का कहना है कि आरोपी एक शातिर अपराधी है जो लगातार गिरफ्तारी से बच रहा था. पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी गई थी. लगातार प्रयासों के बाद शनिवार रात आरोपी दिवाकर नैनवाल को रिंग रोड से गिरफ्तार किया गया. जिसे आज न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details