उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाबालिग का दुष्कर्म कर युवक दे रहा था वीडियो वायरल करने की धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार - देहरादून न्यूज

पुलिस ने नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है.

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी.

By

Published : Feb 5, 2019, 11:28 PM IST

देहरादूनः राजधानी में महिलाओं और बच्चियों के साथ होने वाले दुराचार और यौन उत्पीड़न के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला कोतवाली क्षेत्र का है. जहां पर पुलिस ने नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.


पुलिस के मुताबिक लक्खी बाग चौकी क्षेत्र में एक युवक ने एक 17 वर्षीय युवती को बहला फुसलाकर अपने प्रेमजाल में फंसाया. फिर यौन शोषण करने के साथ युवती के साथ बलात्कार भी किया. थाना कोतवाली नगर प्रभारी एसएस नेगी ने बताया आरोपी ने युवती का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैक मेल करने की धमकी देता था. इस दौरान आरोपी ने ब्लैक मेल की जरिये युवती से घर में रखे रुपये और गहने भी ले लिए. इतना ही नहीं आरोपी युवती को फोन पर जान से मारने की भी धमकी देता था.


प्रभारी एसएस नेगी ने बताया कि आरोपी से तंग आकर युवती ने सारी बात परिजन को बताई. जिसके बाद परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 376, 384, 504, 505 IPC और 3/4 पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया. इसी के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए समीर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details