देहरादून:एसओजी की टीम ने सोमवार देर रात यमुना कॉलोनी इलाके से स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस को चार लाख रुपए की स्मैक बरामद हुई है. आरोपी का नाम गुलफाम है.
देहरादून में चार लाख रुपए की स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार - देहरादून पुलिस ने चार लाख रुपए की स्मैक पकड़ी
आरोपी यूपी के बिजनौर जिले से स्मैक खरीदकर देहरादून में बेचा करता था. आरोपी को सोमवार देर रात यमुना कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया है.
![देहरादून में चार लाख रुपए की स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार आरोपी गिरफ्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11474374-thumbnail-3x2-kj.jpg)
देहरादून एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पुलिस ने इन दिनों नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चला रखा है. इसी के तहत मुखबिर की सूचना पर एसओजी टीम ने सोमवार देर रात 55.20 ग्राम स्मैक साथ गुलफाम को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से पुलिस को एक बाइक भी मिली है. आरोपी के खिलाफ कोतवाली कैंट की चौकी बिंदाल में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
निरीक्षक एसओजी ऐश्वर्या पाल ने बताया कि आरोपी गुलफाम यूपी के बिजनौर से स्मैक लाकर देहरादून में बेचता था. आरोपी के कब्जे से चार लाख रुपए की स्मैक बरामद हुई है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.