देहरादूनःलाहौरी एक्सप्रेस में यात्रियों के साथ लूट का प्रयास करने वाले तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. पुलिस ने तीनों को कंसरो रेलवे स्टेशन के पास एक खंडहर के पास चोरी और लूट की योजना बनाते हुए रंगे हाथ दबोचा है. मौके पर आरोपियों से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. वहीं, पुलिस ने तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय में पेश किया. आरोपियों के खिलाफ थाना जीआरपी हरिद्वार में भी कई मुकदमे पंजीकृत हैं.
बता दें कि बीते 14 मई को लाहौरी-देहरादून एक्सप्रेस में लूट की नाकाम वारदात सामने आई थी. जहां पर आरोपी कंसरो रेलवे स्टेशन पर यात्री के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले कि बदमाश अपने मंसूबों पर कामयाब होते यात्रियों ने उनके इरादों को भांप लिया. मौके पर यात्रियों ने इसकी सूचना जीआरपी पुलिस को दी. जिसे देख आरोपी चलती ट्रेन से कूद कर फरार हो गए थे. गनीमत रही कि इस दौरान किसी यात्री के साथ लूट की घटना नहीं हुई. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद जीआरपी पुलिस मामले को दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई थी.