देहरादून: राजधानी देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र में 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
बता दें, 12 अगस्त को 4 साल की बच्ची साथ एक युवक द्वारा दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया था. मामले में पीड़ित परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गुरुवार देर रात को गिरफ्तार कर लिया. 12 अगस्त को पीड़ित परिजनों ने राजपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी किशन कुमार ट्रेफलगार्ड सोसाइटी में हाउस कीपिंग का कार्य करता है और उसने उनकी मासूम बेटी (उम्र 4 वर्ष) के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी किशन कुमार के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत दर्ज कर लिया.