उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नवविवाहिता को आग लगाने के आरोप में जेठ गिरफ्तार, परिवार के अन्य सदस्यों की तलाश जारी - hindi latest news

पीड़िता के जेठ को उसे जलाने और दहेज के लिए परेशान करने के आरोप में जेल भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस परिवार के बाकी लोगों की तलाश में जुट गई है.

नवविवाहिता को आग लगाने के आरोप में जेठ गिरफ्तार.

By

Published : Aug 25, 2019, 6:12 PM IST

देहरादून: क्लेमेंट टाउन क्षेत्र में बीते दिनों एक नवविवाहिता को आग के हवाले करने की घटना सामने आई थी. महिला ने घटना का आरोप ससुराल पक्ष पर लगाया था. इस मामले में पुलिस ने रविवार को टर्नर रोड से पीड़िता के जेठ आबिद को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. वहीं, क्लेमेंट टाउन थाना प्रभारी नरोतम सिंह ने कहा कि परिवार के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.

नवविवाहिता को आग लगाने के आरोप में जेठ गिरफ्तार.

बता दें कि पीड़िता सीमा अहमद ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए मारमीट करने और उसे जलाने का आरोप लगाया था. महिला का कहना था कि उसके ससुराल वाले शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए परेशान करते थे. साथ ही उसके पति ने दहेज न देने पर उसे तीन तलाक दे दिया था.

पढ़ें-चीन से घट रही कीड़ा जड़ी की मांग, गहराया रोजी रोटी का संकट

महिला का आरोप है कि 19 मई को मारपीट करने के बाद उसे घर से निकाल दिया गया. समझौता होने के बाद सीमा वापस अपने ससुराल चली गई थी, लेकिन 22 अगस्त को ससुराल वालों ने दोबारा उसके साथ मारपीट की और तेल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया. जिसमें महिला 60 प्रतिशत जल गई थी और वर्तमान में उसका कोरोनेशन अस्पताल में इलाज चल रहा है.

वहीं, क्लेमेंट टाउन थाना प्रभारी नरोतम सिंह ने कहा कि सीमा अहमद के जेठ को टर्नर रोड से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा दिया गया है. परिवार के अन्य सदस्यों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details