उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: बुजुर्ग की हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार - बुजुर्ग मर्डर केस

मसूरी पुलिस ने बुजुर्ग की निर्मम हत्या मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

mussoorie
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 20, 2020, 6:34 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 1:42 PM IST

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में बुजुर्ग की हत्या मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जिसे मसूरी पुलिस ने आईपीसी का धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है.

दरअसल, मसूरी कोतवाल विद्या भूषण नेगी ने बताया कि आरोपी घटना को अंजाम देकर भागने की कोशिश कर रहा था. भागते वक्त पहाड़ी से कूद गया था और गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसका मसूरी सिविल समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा था. बुधवार सुबह अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टा पुराना रंजिश का मामला सामने आ रहा है.

बुजुर्ग की हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें:बुजुर्ग की हत्या का मामला, मसूरी पुलिस तफ्तीश में जुटी

उन्होंने कहा कि आरोपी सुरजीत (26) और बुजुर्ग (65) दोनों साथ में बैठकर खाना पीना करते थे. रविवार देर शाम को खाते पीते वक्त किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया. आरोपी ने अत्याधिक शराब पी थी. इस वजह से बुजुर्ग की लाठी-डंडे और पत्थर से निर्मम हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि आसपास के लोगों से भी लगातार पूछताछ की जा रही है. इस मामले में कोई और भी इस घटना में शामिल हो तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jun 17, 2020, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details