उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिला और नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाला गिरफ्तार, जान से मारने की दी थी धमकी - महिला से छेड़छाड़

विकासनगर में महिला और उसकी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी अजीम को पुल नंबर एक से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी मूल रूप से यूपी के बिजनौर का रहने वाला है. आरोपी ने उन्हें जान मारने की धमकी भी दी थी. अजीम अब जेल की हवा खा रहा है.

विकासनगर पुलिस
विकासनगर पुलिस

By

Published : Sep 28, 2021, 7:00 PM IST

Updated : Sep 28, 2021, 7:19 PM IST

विकासनगरः महिला और उसकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को जान से मारने की धमकी भी दी थी. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस के मुताबिक, बीते 26 सितंबर को एक महिला ने कोतवाली पुलिस को एक तहरीर दी थी. जिसमें महिला ने बताया था कि आरोपी अजीम ने उसके और उसकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़खानी कर जान से मारने की धमकी दी है. जिस पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज किया. साथ ही मामले की जांच चौकी प्रभारी डाकपत्थर हिमानी चौधरी को सौंपी. कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने बताया कि आरोपी के खिलाफ छेड़खानी, पॉक्सो एक्ट और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ेंःमहिला इंस्पेक्टर पर मारपीट और गोली मारने की धमकी देने का आरोप, केस दर्ज

वहीं, डाकपत्थर चौकी प्रभारी हिमानी चौधरी ने मामले की जांच करने के बाद आरोपी को शक्ति नहर की पटरी के पुल नंबर एक के पास से गिरफ्तार किया है. जिसे कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है. आरोपी का नाम अजीम पुत्र नसीम है. वो झंडा मोहल्ला थाना किरतपुर जिला बिजनौर (यूपी) का रहने वाला है. जो यहां आसनबाग हरबर्टपुर में रह रहा था.

Last Updated : Sep 28, 2021, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details