देहरादून: कोतवाली ऋषिकेश पुलिस (Rishikesh Police) ने झगड़े के दौरान गंभीर रूप से घायल कर मफलर से गला घोंटकर हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार (Accused of killing friend arrested) किया है.आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस खाक छान रही थी. गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने घटनास्थल के आसपास आने जाने वाले मार्गाें पर लगे लगभग 50 से 60 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. जिसके बाद आज आखिर पुलिस को सफलता मिल गई. फिलहाल पुलिस आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है
पहले सेलिब्रेट किया थर्टी फर्स्ट, फिर की दोस्त की हत्या, फरार आरोपी हफ्तेभर बाद गिरफ्तार - ऋषिकेश में थर्टी फर्स्ट की रात मर्डर
पुलिस ने अपने ही दोस्त की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का थर्टी फर्स्ट की रात (Murder in Rishikesh on thirty first night) अपने दोस्त से झगड़ा हो गया था. जिसके बाद आरोपी ने अपने दोस्त की गला घोंटकर हत्या (Friend strangulated to death in Rishikesh) कर दी. घटना के बाद से ही आरोपी फरार था.
बता दें 31 दिसंबर की रात न्यू ईयर की पार्टी मनाने के दौरान आपसी झगड़े के चलते तुषार थापा के साथ मारपीट की गई. जिसके बाद गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई. जिसके बाद पुलिस को तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी. मामले में कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने आरोपी अरुण खरे को गिरफ्तार किया है. आरोपी बागपत का रहने वाला है.
पढे़ं-Uttarakhand Board Exam date: 16 मार्च से शुरू होंगे एग्जाम, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल
एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने बताया कि तुषार थापा और आरोपी दोनों दोस्त हैं. आपसी रंजिश और लड़ाई के चलते आरोपी ने तुषार थापा का गला घोंटकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस आरोपी का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है.