देहरादूनःसोशल मीडिया पर समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
बता दें कि, रविवार सुबह मुस्लिम युवा संगठन के कार्यकर्ता आसिफ हुसैन ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि दो युवकों के द्वारा सोशल मीडिया पर समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है. तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया था.