उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना पड़ा महंगा, 2 युवक गिरफ्तार - देहरादून सोशल मीडिया पर टिप्पणी आरोपी गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले दो आरोपी सुमित कुमार और राहुल गुसाईं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

युवक गिरफ्तार

By

Published : Oct 20, 2019, 11:12 PM IST

देहरादूनःसोशल मीडिया पर समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

बता दें कि, रविवार सुबह मुस्लिम युवा संगठन के कार्यकर्ता आसिफ हुसैन ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि दो युवकों के द्वारा सोशल मीडिया पर समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है. तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया था.

ये भी पढे़ंःएयर फोर्स की कैंटीन से सामान दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार, भेजा गया जेल

उधर, मामले को गंभीरता से लेते सीओ सिटी ने अलग-अलग टीमें गठित की. इसी कड़ी में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को सहारनपुर चौक से गिरफ्तार किया. थाना कोतवाली नगर प्रभारी जितेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपियों का नाम सुमित कुमार और राहुल गुसाईं है. दोनों देहरादून के रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details