देहरादून:उधम सिंह नगर के किच्छा स्थित क्वारंटाइन सेंटर में नवविवाहिता से छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास मामले में आरोपी पुलिस कर्मी को बर्खास्त किया जा सकता है. पुलिस मुख्यालय की ओर से डीजी अशोक कुमार का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि एसएसपी को आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य व सबूत पेश करने के आदेश दिए गये हैं, अगर आरोप सही साबित होते हैं तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
क्वारंटाइन सेंटर में नवविवाहिता से रेप के प्रयास में पुलिस कर्मी को जेल. जानकारी के अनुसार, उधम सिंह नगर जिले के किच्छा स्थित क्वारंटाइन सेंटर में पुलिस के एक जवान ने नशे की हालत में नवविवाहित महिला के साथ छेड़छाड़ की और दुष्कर्म करने का प्रयास किया. पीड़िता के परिजनों की शिकायत के आधार पर स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय की ओर से बड़ा बयान आया है.
अपराध व कानून व्यवस्था की कमान संभाल रहे महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा है कि आरोपी जवान को निलंबित करने के साथ ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इतना ही नहीं आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ विभागीय जांच बैठाने के साथ ही पर्याप्त सबूत और साक्ष्य जुटाकर बर्खास्त की कार्रवाई के आदेश दिए गये हैं.
पढ़े: क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासियों का मनोरंजन कर रहे युवा कलाकार
पुलिस विभाग में ऐसे लोगों के लिए कोई जगह नहीं
उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय से बयान आया है कि आज वैश्विक महामारी कोरोना के संकट काल के दौरान जहां एक तरफ राज्य की पुलिस फोर्स दिन-रात मानवता की अनूठी मिसाल पेश कर जनता सेवा में जुटी है, तो इक्का-दुक्का लोग अपनी नापाक करतूतों से पूरे विभाग की छवि को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं. इस तरह की हरकत से विभाग को शर्मसार करने वाले पुलिस कर्मी की विभाग में कोई जगह नहीं है.