देहरादून: उत्तराखंड में मौसम आम लोगों के लिए बेहद मुश्किल भरा होता दिख रहा है. गुरुवार को प्रदेश भर में बारिश या बर्फबारी को लेकर तो कोई अलर्ट नहीं है लेकिन इसके बावजूद मैदानी जिलों के साथ ही पर्वतीय जनपदों में भी न्यूनतम तापमान में कमी की संभावना दिखाई दे रही है. जहां मैदानी जनपदों में कोहरा आम लोगों की मुश्किलें बढ़ाएगा तो पर्वतीय जनपदों में पाले को लेकर एहतियात बरतनी होगी.
बारिश बर्फबारी नहीं होगी: राज्य में मौसम विभाग ने गुरुवार को बारिश या बर्फबारी को लेकर किसी भी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया है. इस तरह प्रदेश भर में भारी बर्फबारी या बारिश होने की संभावना नहीं दिखाई दे रही है. इस तरह मौसम विभाग गुरुवार को भी मौसम के सामान्य रहने की उम्मीद लगा रहा है, हालांकि इसके बावजूद न्यूनतम तापमान में कुछ कमी रिकॉर्ड की जा सकती है. मौसम विभाग की मानें तो राज्य के मैदानी जिलों खासतौर पर हरिद्वार और उधमसिंह नगर में घना कोहरा छाए रह सकता है. जबकि इन स्थितियों के कारण कुछ जगहों पर न्यूनतम तापमान में खासी कमी भी रिकॉर्ड की जा सकती है. हालांकि अधिकतम तापमान में कुछ खास अंतर नहीं दिखाई देगा.
कोहरा छाया रहेगा: वैसे तो सभी मैदानी जिलों में कोहरा छाए रहने की उम्मीद है, लेकिन हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिलों के साथ नैनीताल जिले के मैदानी हिस्से के लिए कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की गई है. यानी इस स्थिति में कुछ जगह पर रात के समय तापमान काफी कम रह सकता है. इसी तरह पर्वतीय जनपदों के लिए भी मौसम विभाग ने पाले को लेकर चेतावनी दी है. मौसम विभाग की मानें तो पर्वतीय जनपदों में कुछ स्थानों पर पाला पड़ने की संभावना है. ऐसे में लोगों को पहाड़ों पर यात्रा करने के दौरान खास एहतियात बरतनी होगी.
इतना रहेगा तापमान: राजधानी देहरादून में भी हल्का कोहरा छाए रह सकता है, हालांकि अधिकतम तापमान में कुछ खास अंतर नहीं होगा और करीब 22 डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम तापमान रह सकता है. न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार गुरुवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता हैं. 2 दिन पहले तक न्यूनतम तापमान देहरादून में 6 से 7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया जा रहा था. बुधवार को भी देहरादून में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया था.
ये भी पढ़ें: हिल स्टेशनों में बड़ी सैलानियों की आमद, नैसर्गिक सौंदर्य और गुनगुनी धूप का उठा रहे लुत्फ