उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

RTI के अनुसार देहरादून मेयर गामा की संपत्ति में 10 गुना वृद्धि, माहरा ने सीएम धामी से की जांच की मांग - देहरादून मेयर की संपत्ति पर विवाद

एक आरटीआई से मिली जानकारी में मेयर सुनील उनियाल गामा की संपत्ति 10 गुना बढ़ने पर प्रदेश की सियासत तेज हो गई है. इसको लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने मेयर पर जमकर निशाना साधा है.

Etv Bharat
मेयर गामा की संपत्ति बढ़ने पर कांग्रेस का हमला

By

Published : Mar 28, 2023, 3:47 PM IST

Updated : Mar 28, 2023, 7:35 PM IST

मेयर गामा की संपत्ति बढ़ने पर कांग्रेस का हमला

देहरादून: मेयर सुनील उनियाल गामा की संपत्ति में दस गुना वृद्धि होने को लेकर प्रदेश की सियासत गरम है. कांग्रेस का आरोप है कि मेयर ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है. इसको लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान माहरा मेयर की संपत्ति में हुई बेतहाशा वृद्धि को लेकर सुनील उनियाल पर जमकर बरसे.

कांग्रेस ने गामा से मांगा स्पष्टीकरण: करन माहरा ने कहा कि आरटीआई में देहरादून मेयर गामा की आय से अधिक संपत्ति का खुलासा हुआ है. ऐसे में मेयर को जनता के सामने स्पष्टीकरण देना चाहिए. माहरा ने कहा सुनील गामा पर आरटीआई एक्टिविस्ट ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि, मेयर बनने से पहले उन्होंने कितनी संपत्ति दिखाई थी और मेयर बनने के साढ़े चार साल बाद ऑन पेपर उनकी संपत्ति दस गुना बढ़ गई है.

कांग्रेस सीएम धामी से करेगी गामा की शिकायत: करन माहरा ने कहा यह भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति का मामला बनता है. ऐसे में सरकार को इसका संज्ञान लेना चाहिए. माहरा ने कहा इस संबंध में उनके माध्यम से मुख्यमंत्री को एक पत्र भी लिखा जा रहा है. पत्र में मुख्यमंत्री से इस मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की मांग की जाएगी. उन्होंने कहा जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक मेयर सुनील उनियाल गामा को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
ये भी पढ़ें:एक तरफ धामी सरकार 2.0 के एक साल का जश्न, दूसरी तरफ इन फैसलों से जनता बेहद नाराज

आरटीआई से हुआ देहरादून मेयर की संपत्ति का खुलासा: बता दें कि मेयर सुनील उनियाल गामा की संपत्ति दस गुना बढ़ने पर कांग्रेस सवाल उठा रही है. गौरतलब है कि आरटीआई एक्टिविस्ट विकेश सिंह ने हाल ही में प्रेस वार्ता करते हुए देहरादून मेयर को लेकर कई खुलासे किए थे. उन्होंने मेयर पर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए आय से अधिक संपत्ति अर्जित किए जाने का भी आरोप लगाया था. गौरतलब है कि आरटीआई में यह बात सामने आई है कि मेयर बनने के बाद गामा ने 11 संपत्ति 5 करोड़ में खरीदीं, जिनका वर्तमान बाजार मूल्य 20 करोड़ के करीब बताया जा रहा है.

RTI एक्टिविस्ट ने विजिलेंस से की शिकायत: उन्होंने इस संबंध में विजिलेंस से भी शिकायत की है. ऐसे में कांग्रेस ने भी मुख्यमंत्री को इस संबंध में पत्र लिखने की बात कही है. करन माहरा कहा है कि कांग्रेस मुख्यमंत्री से इस मामले में जांच की मांग करेगी. साथ ही कांग्रेस ने जांच पूरी होने तक मेयर सुनील उनियाल गामा के इस्तीफे की मांग भी की है.

वहीं, मेयर सुनील उनियाल गामा के खिलाफ यूकेडी ने बिगुल फूंक दिया है. आज उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर मेयर के खिलाफ प्रदर्शन किया और गामा का पुतला दहन किया. इस दौरान यूकेडी कार्यकर्ताओं ने मेयर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की.

उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा मेयर नगर निगम की जमीनों पर कुछ पार्षदों के माध्यम से कब्जा करवा रहे हैं. उन्होंने इन साढ़े 4 सालों में अपनी आय से 10 गुना से अधिक संपत्ति अर्जित की है. मेयर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में मुकदमा दर्ज की जानी चाहिए.

यूकेडी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ने आरोप लगाया कि मेयर गामा ने नगर निगम से भूमि घोटाले से संबंधित अधिकांश पत्रावलियां रिकॉर्ड रूम गायब करवा दी है. देहरादून की नदियों, नालों और जंगलों की जमीनों में कब्जे करवाए हैं.

Last Updated : Mar 28, 2023, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details