देहरादून:कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर प्रशासन अभी से सतर्कता बरत रहा है. इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने फिर एक बार फिर एसओपी जारी की है. कोरोनाकाल में पर्यटक स्थलों पर वीकेंड में जुट रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने मसूरी के लिए पर्यटकों की संख्या तय की है. इस वीकेंड में मसूरी में सिर्फ 15 हजार पर्यटक ही ठहर सकेंगे.
गौर हो कि बीते पांच हफ्ते की तरह वीकेंड पर मसूरी आ रहे पर्यटकों के लिए 72 घंटे के भीतर की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट, स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और होटल बुकिंग की अनिवार्यता जारी रखी गई हैं. वीकेंड पर मसूरी में दोपहिया वाहन से प्रवेश पर रोक जारी है. इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा मसूरी, सहस्त्रधारा और गुच्चूपानी जैसे पर्यटक स्थलों पर नदी, तालाब व झरनों में सैलानियों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है.
पढ़ें-Kumbh Fake Covid Test: तबादले के बाद SIT के नए जांच अधिकारी को मिलेगी जिम्मेदारी
जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने मसूरी में तमाम होटल, गेस्ट हाउस और होम स्टे में ठहरे पर्यटकों का रिकार्ड प्रशासन को उपलब्ध कराने को कहा है. वहीं यह व्यवस्था और नियम शनिवार आज सुबह से सोमवार सुबह आठ बजे तक लागू रहेंगे. पर्यटक स्थलों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हाईकोर्ट की सख्ती के बाद सरकार ने सख्त रुख अपनाया हुआ है. साथ ही शर्तों के तहत अब वीकेंड पर दून के स्थानीय नागरिक व पास के शहरों से दोपहिया वाहनों से मसूरी घूमने जाने वाले पर्यटकों पर प्रतिबंध रहेगा.
पढ़ें-उत्तराखंड में कोरोना के 27 नए मरीजे मिले, 40 ने जीती जंग, एक की मौत
जिलाधिकारी ने बताया कि मसूरी में व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और होटल संचालकों सहित होम स्टे के संचालकों को निर्देशित किया गया है कि वीकेंड पर 15 हजार पर्यटकों के रहने की अनुमति होगी. वीकेंड पर मसूरी आ रहे पर्यटकों के लिए 72 घंटे के भीतर की कोरोना निगेटिव जांच रिपोर्ट, देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और होटल बुकिंग की अनिवार्यता रहेगी.
बता दें कि मसूरी में करीब 350 होटल, लॉज, गेस्ट हाउस और होम स्टे हैं. इसके साथ ही यहां एक हजार वाहनों की पार्किंग की क्षमता है.