देहरादून: मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए पूर्वानुमान जारी कर बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान कर मैदानी इलाकों में बारिश तो ऊंचाई वाले इलाके में बर्फबारी की संभावना जताई है. उत्तराखंड मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया आने वाली 25 और 26 मार्च को प्रदेश भर मौसम में बारिश देखने को मिल सकती है. जिससे लगातार बढ़ रहे तापमान से थोड़ा राहत मिल सकती है.
मौसम निदेशक विक्रम सिंह ने बताया मैदानी इलाकों के लिए राहत की खबर है. अधिक ऊंचाई वाले जगहों पर बर्फबारी की दुश्वारियां भी देखने को मिल सकती हैं. जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग जैसे ऊपरी जिलों में बारिश के साथ बर्फबारी का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के अनुसार बर्फबारी और बारिश को लेकर जारी किया गया पूर्वानुमान आगामी 2 से 3 दिनों के लिए है. उसके बाद मौसम में एक बार फिर से गर्मी देखने को मिलेगी.