देहरादून:बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया था. देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़ और चमोली समेत कई पर्वतीय जनपदों में भारी बारिश की आशंका जताई गई थी. इसी के तहतप्रदेश में बीते 2 दिन से निकली चटक धूप के बाद मंगलवार को मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. दोपहर से भारी बारिश हो रही है.
दरअसल, मंगलवार की दोपहर से देहरादून समेत कई जिलों में दोपहर से भारी बारिश हो रही है. इसके अलावा पर्वतीय जिलों में भी भारी बारिश का दौर जारी है. ऐसे में पिछले 2 दिन से हो रही गर्मी से प्रदेश वासियों को थोड़ी राहत मिली है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दून समेत कई जिलों में लगातार शाम तक बारिश होती रहेगी.