उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दो दिन की गर्मी पर भारी पड़ी मंगलवार की बारिश, दून समेत पहाड़ी जिलों में बरस रहे बदरा - देहरादून हिंदी समाचार

प्रदेश में बीते 2 दिन के बाद मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली है. राजधानी समेत कई जिलों में मंगलवार दोपहर से भारी बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की ओर से कई जिलों को अलर्ट जारी किया गया है.

Dehradun
राजधानी समेत कई पहाड़ी जिलों में हो रही बारिश

By

Published : Aug 3, 2021, 6:00 PM IST

Updated : Aug 3, 2021, 7:48 PM IST

देहरादून:बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया था. देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़ और चमोली समेत कई पर्वतीय जनपदों में भारी बारिश की आशंका जताई गई थी. इसी के तहतप्रदेश में बीते 2 दिन से निकली चटक धूप के बाद मंगलवार को मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. दोपहर से भारी बारिश हो रही है.

दरअसल, मंगलवार की दोपहर से देहरादून समेत कई जिलों में दोपहर से भारी बारिश हो रही है. इसके अलावा पर्वतीय जिलों में भी भारी बारिश का दौर जारी है. ऐसे में पिछले 2 दिन से हो रही गर्मी से प्रदेश वासियों को थोड़ी राहत मिली है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दून समेत कई जिलों में लगातार शाम तक बारिश होती रहेगी.

राजधानी समेत कई पहाड़ी जिलों में हो रही बारिश

ये भी पढ़ें: गंगोत्री हाईवे पर चंद सेकेंड में भागीरथी नदी में समाई रोड, देखें वीडियो

पिछले 24 घंटे के भीतर राजधानी दून में 0.2 मिली मीटर, पंतनगर में 12.6 मिली मीटर और न्यू टिहरी में 30.8 मिली मीटर बारिश हो चुकी है. ऐसे में मौसम विभाग की ओर से प्रदेशवासियों को भारी बारिश को देखते हुए अलर्ट रहने के साथ ही सावधानी बरतने को भी कहा गया है. छोटे नदी-नालों के पास की बस्तियों में रहने वाले लोगों को ज्यादा सावधान रहने के लिए कहा गया है. वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में आवाजाही करने वाले यात्रियों को भी ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है.

Last Updated : Aug 3, 2021, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details