ऋषिकेश:त्रिवेणी घाट चौक से लेकर कोयल घाटी तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है. इस कारण ठेकेदार द्वारा पेड़ शिफ्ट किए गए हैं. लेकिन जिन स्थानों से पेड़ शिफ्ट किए गए हैं, वहां पर मलबा व सड़क पर गिरी पेड़ों की टहनियां लोगों के लिए दुर्घटना का सबब बनती जा रही हैं. बीते तीन दिनों में एक दर्जन से अधिक दोपहिया वाहन चालक टहनियों और मलबे पर स्लिप होकर चोटिल हो गए हैं.
स्थानीय लोगों ने ठेकेदार से संपर्क कर उसे घटना से अवगत कराया, लेकिन ठेकेदार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. जिससे नाराज होकर स्थानीय निवासी सुनील कश्यप ने ऋषिकेश कोतवाली पुलिस को शिकायत देकर ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही बरतने पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. शिकायत की एक कॉपी जिलाधिकारी देहरादून को भी भेजी गई है.