उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में पेड़ किए शिफ्ट, सड़क पर छोड़ दिया मलबा, दर्जन भर वाहन हुए दुर्घटनाग्रस्त

ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट चौक से लेकर कोयल घाटी तक सड़क चौड़ीकरण के लिए ठेकेदार ने पेड़ शिफ्ट कर दिए हैं. लेकिन जिन स्थानों से पेड़ शिफ्ट किए गए हैं, वहां सड़क पर गिरी पेड़ों की टहनियां और मिट्टी लोगों के लिए दुर्घटना का सबब बनती जा रही हैं.

debris
debris

By

Published : Feb 24, 2022, 7:20 AM IST

Updated : Feb 24, 2022, 7:28 AM IST

ऋषिकेश:त्रिवेणी घाट चौक से लेकर कोयल घाटी तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है. इस कारण ठेकेदार द्वारा पेड़ शिफ्ट किए गए हैं. लेकिन जिन स्थानों से पेड़ शिफ्ट किए गए हैं, वहां पर मलबा व सड़क पर गिरी पेड़ों की टहनियां लोगों के लिए दुर्घटना का सबब बनती जा रही हैं. बीते तीन दिनों में एक दर्जन से अधिक दोपहिया वाहन चालक टहनियों और मलबे पर स्लिप होकर चोटिल हो गए हैं.

स्थानीय लोगों ने ठेकेदार से संपर्क कर उसे घटना से अवगत कराया, लेकिन ठेकेदार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. जिससे नाराज होकर स्थानीय निवासी सुनील कश्यप ने ऋषिकेश कोतवाली पुलिस को शिकायत देकर ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही बरतने पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. शिकायत की एक कॉपी जिलाधिकारी देहरादून को भी भेजी गई है.

मलबे से ऋषिकेश में हो रहे हादसे

स्थानीय सुनील कश्यप ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ स्कूटी से रात को घर जा रहे थे. नगर निगम के पास इस दौरान मिट्टी और टहनियों की वजह से उसकी स्कूटी स्लिप होकर सड़क पर गिर गई. घटना में उनकी पत्नी के कंधे पर चोट आई है. जबकि उनके पैर में भी चोट लगी है. इस दौरान उनकी जेब में रखा 35 हजार रुपए का मोबाइल भी टूट गया है.

पढ़ें:CM धामी बोले- 'हरीश रावत ने अपना फेस बचाने लिए बनाया फेक वीडियो, कांग्रेस ने हार की स्वीकार'

वहीं प्रत्यक्षदर्शी सुनील कुमार ने बताया कि पिछले तीन दिनों से लगातार नगर निगम के पास मिट्टी और टहनियों की वजह से सड़क हादसे हो रहे हैं. बावजूद इसके जिम्मेदार समस्या की सुध लेने को तैयार नहीं हैं.

Last Updated : Feb 24, 2022, 7:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details