ऋषिकेशः देहरादून रोड पर बीते 2 दिन पहले अनियंत्रित डंपर की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई थी. दो दिन बीत जाने के बावजूद भी परिजनों को मृतकों के शव नहीं मिल पाए हैं. जिससे गुस्साए परिजनों ने आज देहरादून रोड को जाम किया. जाम की भनक लगते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को बमुश्किल मनाया. जिसके बाद ही जाम खुल पाया.
बता दें कि एक दिन पहले देहरादून रोड पर सड़क किनारे सो रहे चार युवकों पर डंपर चढ़ गया था. जिसमें तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई थी. मौत की गाल में समाए युवकों के शव नहीं मिलने पर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. परिजनों ने देहरादून रोड पर जाम लगाकर प्रशासन से जल्द से जल्द मृतकों के शव देने की मांग की. जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.