उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश हादसा: शवों के लिए परिजनों ने सड़क को किया जाम - ऋषिकेश सड़क जाम

देहरादून रोड पर सड़क हादसे में मारे गए लोगों के शव परिजनों को नहीं मिल पाए हैं. शव की मांग को लेकर आज परिजनों ने देहरादून रोड जाम किया.

rishikesh news
सड़क जाम

By

Published : Oct 24, 2020, 8:11 PM IST

ऋषिकेशः देहरादून रोड पर बीते 2 दिन पहले अनियंत्रित डंपर की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई थी. दो दिन बीत जाने के बावजूद भी परिजनों को मृतकों के शव नहीं मिल पाए हैं. जिससे गुस्साए परिजनों ने आज देहरादून रोड को जाम किया. जाम की भनक लगते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को बमुश्किल मनाया. जिसके बाद ही जाम खुल पाया.

शव की मांग को लेकर सड़क जाम.

बता दें कि एक दिन पहले देहरादून रोड पर सड़क किनारे सो रहे चार युवकों पर डंपर चढ़ गया था. जिसमें तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई थी. मौत की गाल में समाए युवकों के शव नहीं मिलने पर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. परिजनों ने देहरादून रोड पर जाम लगाकर प्रशासन से जल्द से जल्द मृतकों के शव देने की मांग की. जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.

ये भी पढ़ेंःप्रीतम सिंह ने दिखाई हरक सिंह के लिए दरियादिली, CM पर जमकर बरसे

वहीं, पुलिस के काफी समझाने के बाद भी परिजन शांत हुए. मौके पर पुलिस ने मृतकों के शव मिलने में हो रही देरी को लेकर एम्स प्रशासन से बातचीत की जिसके बाद परिजनों ने एक दिन का समय देते हुए जाम खोला. इस दौरान परिजनों ने प्रशासन और सफेदपोश नेताओं पर मदद नहीं करने का आरोप भी लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details