देहरादून: एसीबी की टीम ने थाना सहसपुर क्षेत्र के अंतर्गत दो नशा तस्करों को सैकड़ों की संख्या में नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों तस्करों को सहसपुर के तिब्बती सेटलमेंट कार्यालय के पास गिरफ्तार किया गया है.
दोनों तस्कर सहारनपुर से इंजेक्शनों को लेकर देहरादून में महंगे दामों में बेचने का काम किया करते थे. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के क्षेत्रीय सहायक निदेशक देवानंद ने बताया कि पिछले कई दिनों से लगातार आ रही शिकायतों के बाद टीम ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार को सहसपुर के तिब्बती सेटलमेंट कार्यालय के पास से अंकित और विपिन कुमार को गिरफ्तार किया गया है.