देहरादून: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए उत्तराखंड सरकार 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने पर विचार कर रही है. इसके साथ ही मई महीने में भी सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करवाने का प्रस्ताव उत्तराखंड सरकार केंद्र को भेजेगी. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में कोरोना वायरस से निपटने की रणनीति पर चर्चा हुई और तय की गई कार्य योजना को केंद्र सरकार को भेजने का फैसला लिया गया है.
उत्तराखंड सरकार जल्द ही केंद्र सरकार को कोरोना वायरस को लेकर आगे की रणनीति का प्रस्ताव भेजेगी. त्रिवेंद्र सरकार कोरोना वायरस पर 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजेगी. राज्य सरकार द्वारा तय किए गए प्रस्ताव में कई बातें रखी गई हैं. इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन 31 मई तक करने, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की अनिवार्यता और चिन्हित हॉटस्पॉट में आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगाने जैसे निर्णय लिए हैं.
ये भी पढ़ें:लॉकडाउन में मजदूर और व्यापारी कितने 'डाउन', ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट