देहरादून: हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कॉलेजों में पूर्व की भांति मेरिट के आधार पर प्रवेश की मांग को लेकर एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) के कार्यकर्ताओं ने देहरादून में डीएवी कॉलेज के बाहर सांकेतिक तालाबंदी की. इस दौरान डीएवी में छात्रों की पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई.
कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष दयाल बिष्ट का कहना है कि एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से संबद्ध अनेकों महाविद्यालय हैं. इन महाविद्यालयों में यूजीसी द्वारा जो प्रवेश परीक्षा CUET (Common University Entrance Test) कराई गई थी, इसकी जानकारी के अभाव में कई छात्र-छात्राएं परीक्षा नहीं दे पाए. इस कारण इन कॉलेजों में 25 प्रतिशत से अधिक एडमिशन नहीं हो पाए हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड में आफत: ये देख आप के भी उड़ जाएंगे होश, कंधों पर गर्भवती महिला और खतरनाक रास्ता