देहरादून: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने प्रांत मंत्री काजल थापा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात की (ABVP workers met CM pushkar singh dhami) और उन्हें 20 सूत्रीय मांगों को लेकर एक मांग पत्र भी सौंपा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मुख्यमंत्री से प्रदेश में जल्द ही छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग की है.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सह मंत्री ऋषभ रावत ने एबीवीपी उत्तरांचल के प्रांत कार्यालय करनपुर में मीडिया से बात करते हुए बताया कि रुड़की में 13 मई को आशावान विस्तारक योजना और 14 व 15 मई को प्रांत समीक्षा योजना बैठक हुई थी. इसमें प्रदेश के एबीवीपी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर सौ विस्तारक निकालने की भी योजना बनी है. उन्होंने बताया कि उत्तरांचल प्रांत का प्रतिनिधिमंडल प्रांत मंत्री काजल थापा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिला और अपना 20 सूत्रीय मांग पत्र उन्हें सौंपा.