उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सरकार ने की सेमेस्टर सिस्टम खत्म करने की घोषणा,  ABVP ने CM त्रिवेंद्र का जताया आभार - उत्तराखंड न्यूज

मुख्यमंत्री द्वारा कॉलेज में सेमेस्टर सिस्टम को समाप्त करने की घोषणा के बाद छात्रों में खुशी की लहर है. इसके चलते एबीवीपी छात्र संगठन के कार्यकर्ता एम पी जी कॉलेज परिसर पर एकत्रित हुए और जश्न मनाकर एक-दूसरे को मिठाई खिलाई.

ABVP संगठन ने CM को किया आभार व्यक्त.

By

Published : Aug 29, 2019, 7:35 PM IST

मसूरी: बीते दिनों सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में सेमेस्टर सिस्टम को जल्द समाप्त करने की घोषणा की गई. इस घोषणा के बाद मसूरी में एबीवीपी के छात्रों ने मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का आभार व्यक्त किया है. इस मौके पर एबीवीपी छात्र संगठन के कार्यकर्ता एम पी जी कॉलेज परिसर पर एकत्रित हुए और जश्न मनाकर एक-दूसरे को मिठाई खिलाई.

ABVP संगठन ने CM को किया आभार व्यक्त.

छात्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा कॉलेज में सेमेस्टर सिस्टम को समाप्त करने की घोषणा के बाद छात्रों में खुशी की लहर है. सेमेस्टर सिस्टम लागू होने से छात्रों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जिसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पिछले 2 साल से आंदोलनरत था. साथ ही लगातार सेमेस्टर सिस्टम को समाप्त करने की मांग कर रहा था.

ये भी पढ़ें:कॉर्बेट पार्क के दीदार के लिए विदेशी पर्यटक एक सितंबर से करा सकेंगे ऑनलाइन बुकिंग

साथ ही उन्होंने कहा कि हाल में ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सरकार के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन कर देहरादून विधानसभा का कूच किया गया था. जिसका संज्ञान प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा लेकर जल्द सेमेस्टर सिस्टम को समाप्त करने की घोषणा की गई थी. सेमेस्टर सिस्टम समाप्त होने के बाद छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा दी जाने वाली कई योजनाओं का लाभ भी मिल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details