उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ABVP के छात्रों ने CAA का किया स्वागत, कहा- देश की एकता और अखंडता को मिलेगी मजबूती - ABV Mussoorie News

देश में नागरिकता संसोधन कानून के खिलाफ विरोध के बीच मसूरी में ABVP के छात्रों ने इस कानून का स्वागत किया है. इन्होंने इस कानून के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद भी दिया.

ABVP students
ABVP के छात्रों ने CAB का किया स्वागत

By

Published : Dec 17, 2019, 10:46 PM IST

मसूरी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नागरिकता संशोधन कानून का स्वागत किया. इस दौरान एमपीजी कॉलेज छात्र- छात्रों ने कॉलेज के गेट पर एकत्रित होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जिंदाबाद के नारे लगाए. नागरिकता संशोधन कानून बन जाने के बाद पड़ोसी देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से धार्मिक उत्पीड़न के चलते भारत में आए हिंदू, सिख, ईसाई ,पारसी ,जैन व बौद्ध धर्म के लोगों को अब आसानी से भारतीय नागरिकता मिल सकेगी.

ABVP के छात्रों ने CAA का किया स्वागत

एबीवीपी नेता तृप्ति बडोनीम और सुमित भंडारी ने कहा कि सरकार लगातार देश के विकास और देश के सभी नागरिकों को एक सूत्र में बांधने का प्रयास कर रही है. इसलिए सरकार ने ये बिल लाया.उन्होंने कहा कि इससे देश की एकता और अखंडता को मजबूती मिलेगी.

ये भी पढ़ें:अगले वित्तीय बजट के लिए शुरू हुई कसरत, मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर रहेगा फोकस

नागरिकता संशोधन कानून आने से देश के संसाधनों रोजगार और टैक्स के रूप में दिए गए पैसों का अवैध कब्जा करने वाले घुसपैठियों से भारत को छुटकारा मिलेगा. इसलिए देश के सभी लोगों को इस बिल का स्वागत करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details