उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ABVP ने सेमेस्टर सिस्टम के खिलाफ खोला मोर्चा, सचिवालय कूच से पहले पुलिस ने रोका

बीजेपी की स्टूडेंट विंग ABVP संगठन के छात्रों ने प्रदेश में उच्च शिक्षा में चल रही सेमेस्टर प्रणाली का विरोध करते हुए सचिवालय कूच किया, लेकिन पहले से ही मुस्तैद पुलिस बल ने छात्रों को कनक चौक के पास ही रोक दिया. छात्रों के एक शिष्टमंडल दल ने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से मुलाकात की. जिसके बाद छात्रों ने अपना प्रदर्शन खत्म किया.

By

Published : Aug 27, 2019, 8:08 PM IST

Updated : Aug 27, 2019, 11:12 PM IST

एबीवीपी संगठन

देहरादूनःबीजेपी की स्टूडेंट विंग एबीवीपी ने उत्तराखंड में अपनी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में ABVP के छात्रों ने उच्च शिक्षा में सेमेस्टर सिस्टम के विरोध को लेकर सचिवालय कूच किया. हालांकि, पुलिस ने कनक चौक पर बेरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच तीखी नोंक-झोंक भी देखने को मिली.

सचिवालय कूच करते एबीवीपी संगठन के छात्र.

राजधानी देहरादून में मंगलवार को बीजेपी की स्टूडेंट विंग एबीवीपी के छात्रों ने प्रदेश में उच्च शिक्षा में चल रही सेमेस्टर प्रणाली का विरोध करते हुए सचिवालय कूच की, लेकिन पहले से ही मुस्तैद पुलिस बल ने छात्रों को कनक चौक के पास ही रोक दिया. इसके बावजूद भी छात्रों का जोश कम नहीं हुआ और बेरिकेडिंग के ऊपर छात्रों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. विरोध को बढ़ते देख छात्रों के एक दल को प्रशासन ने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से मुलाकात करवाई. जहां पर मंत्री ने छात्रों को आश्वासन देते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए. जिसके बाद मामला शांत हुआ.

ये भी पढ़ेंःअक्टूबर में होगा मुंबई में बने उत्तराखंड भवन का उद्घाटन, कई मायनों में इमारत है बेहद खास

ABVP के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्रीनिवास ने बताया कि उत्तराखंड की विषम परिस्थितियों को देखते हुए लंबे समय से छात्र संगठन विश्वविद्यालयों में सेमेस्टर सिस्टम को खत्म करने की मांग कर रहा है. सेमेस्टर सिस्टम के चलते हमेशा परीक्षाओं का दौर चलता रहता है. जिसके चलते छात्रों की अन्य बहुआयामी गतिविधियों में कमी आ रही है. साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता में भी बीते सालों के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में एबीवीपी सेमेस्टर सिस्टम का विरोध कर रहा है.

Last Updated : Aug 27, 2019, 11:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details