देहरादूनःबीजेपी की स्टूडेंट विंग एबीवीपी ने उत्तराखंड में अपनी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में ABVP के छात्रों ने उच्च शिक्षा में सेमेस्टर सिस्टम के विरोध को लेकर सचिवालय कूच किया. हालांकि, पुलिस ने कनक चौक पर बेरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच तीखी नोंक-झोंक भी देखने को मिली.
राजधानी देहरादून में मंगलवार को बीजेपी की स्टूडेंट विंग एबीवीपी के छात्रों ने प्रदेश में उच्च शिक्षा में चल रही सेमेस्टर प्रणाली का विरोध करते हुए सचिवालय कूच की, लेकिन पहले से ही मुस्तैद पुलिस बल ने छात्रों को कनक चौक के पास ही रोक दिया. इसके बावजूद भी छात्रों का जोश कम नहीं हुआ और बेरिकेडिंग के ऊपर छात्रों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. विरोध को बढ़ते देख छात्रों के एक दल को प्रशासन ने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से मुलाकात करवाई. जहां पर मंत्री ने छात्रों को आश्वासन देते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए. जिसके बाद मामला शांत हुआ.