उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

क्या ऋषिकेश मेयर लड़ रहीं हैं छात्र संघ चुनाव, आखिर ABVP के साथ क्या है बैठक का राज? - Rishikesh Mayor Anita Mamgain

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को नगर निगम के स्वर्ण जयंती सभागार में लिंगदोह कमेटी की शर्तों को ताक पर रखते हुए बैठक की. इस बैठक में ऋषिकेश मेयर अनिता ममगाईं भी शामिल रहीं.

abvp की बैठक में शामिल हुई मेयर अनिता ममगाईं.

By

Published : Sep 4, 2019, 6:27 PM IST

Updated : Sep 4, 2019, 7:01 PM IST

ऋषिकेश: नगर में इन दिनों छात्र संघ चुनाव जोरों पर हैं. बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने नियमों को ताक पर रख कर नगर निगम के स्वर्ण जयंती सभागार में बैठक की. इस बैठक में ऋषिकेश मेयर अनिता ममगाईं भी शामिल रहीं.

नियमों को ताक पर रख स्वर्ण जयंती सभागार में abvp की बैठक.

बता दें कि छात्र संघ चुनाव में हिंसा और फिजूलखर्ची को रोकने के लिए लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों को लागू किया गया था. वहीं चुनाव से पहले प्रशासन ने छात्रों को शर्तों के प्रति अवगत भी कराया था. साथ ही महाविद्यालय कैंपस के बाहर चुनाव प्रचार-प्रसार करने पर रोक लगाई थी.

वहीं इसके उलट आज मेयर अनिता ममगाईं ने लिंगदोह कमेटी की शर्तों को ताक पर रखते हुए सरकारी भवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों को चुनाव जीतने के गुर समझाए. साथ ही एबीवीपी के प्रत्याशी के लिए एकजुट होकर कार्य करने की अपील भी की.

ये भी पढ़े:वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां नंदा-सुनंदा महोत्सव का शुभारंभ

वहीं जब मामले को लेकर ईटीवी भारत ने नगर निगम के स्टोर कीपर प्रमोद थापा से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि स्वर्ण जयंती सभागार में निजी बैठक आयोजित करने के लिए 2 घंटे के 1000 रुपए शुल्क के रूप में लिए जाते हैं. लेकिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक में सभागार को बुक करने की सूचना नहीं दी गई थी.

Last Updated : Sep 4, 2019, 7:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details