मसूरी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की संस्कृत महाविद्यालय लंढौर इकाई का गठन हो गया है. जिसमें रोहित नौटियाल अध्यक्ष और आदित्य बिजलवाल मंत्री बनाए गए हैं. संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक आयोजित की गई.
बैठक को संबोधित करते हुए एसएफडी प्रमुख आशीष जोशी ने कहा कि कार्यकर्ताओं से ही संगठन का अस्तित्व रहता है. ऐसे में सभी को मिल कर छात्र हितों में कार्य करना चाहिए और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करना चाहिए. इस मौके पर नगर विस्तारक कैलाश बिष्ट ने कहा कि कार्यकर्ताओं से ही संगठन को मजबूती मिूलती है, संगठन की मूल इकाई ही कार्यकर्ता है.
महाविद्यालय की नई कार्यकारणी चुनी गई. जिसमें अध्यक्ष रोहित नौटियाल, मंत्री आदित्य बिजलवाण, उपाध्यक्ष अखिलेश लेखवार, राहुल गौड़, सह मंत्री अमन बडोनी एवं अमित, मीडिया प्रभारी कमलेश चमोली, सह मीडिया प्रभारी पंकज उनियाल, दिवाकर नौटियाल, छात्रावास प्रमुख मयंक लेखवार, सह छात्रावास प्रमुख बालकृष्ण सेमवाल, संस्कृत आयाम प्रमुख रितिक प्रसाद, सह प्रमुख अनिल प्रसाद व अनिल, अनूप, ओम प्रकाश, सूर्य प्रकाश, अनुज नौटियाल, हिमांशु, राघव, हिमांशु गौड कार्यकारणी में चुने गए हैं.
पढ़ें:सीएम पद से इस्तीफे पर बोले त्रिवेंद्र- 'दिल्ली' से मांगें जवाब