उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: संस्कृत महाविद्यालय में ABVP कार्यकारणी गठित - मसूरी ABVP कार्यकारणी गठित

खिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की संस्कृत महाविद्यालय लंढौर इकाई का गठन हो गया है. जिसमें रोहित नौटियाल अध्यक्ष और आदित्य बिजलवाल मंत्री बनाए गए हैं. संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक आयोजित की गई.

Mussoorie Students Abvp
संस्कृत महाविद्यालय में ABVP कार्यकारणी गठित.

By

Published : Mar 9, 2021, 7:25 PM IST

Updated : Mar 9, 2021, 10:14 PM IST

मसूरी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की संस्कृत महाविद्यालय लंढौर इकाई का गठन हो गया है. जिसमें रोहित नौटियाल अध्यक्ष और आदित्य बिजलवाल मंत्री बनाए गए हैं. संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक आयोजित की गई.

बैठक को संबोधित करते हुए एसएफडी प्रमुख आशीष जोशी ने कहा कि कार्यकर्ताओं से ही संगठन का अस्तित्व रहता है. ऐसे में सभी को मिल कर छात्र हितों में कार्य करना चाहिए और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करना चाहिए. इस मौके पर नगर विस्तारक कैलाश बिष्ट ने कहा कि कार्यकर्ताओं से ही संगठन को मजबूती मिूलती है, संगठन की मूल इकाई ही कार्यकर्ता है.

महाविद्यालय की नई कार्यकारणी चुनी गई. जिसमें अध्यक्ष रोहित नौटियाल, मंत्री आदित्य बिजलवाण, उपाध्यक्ष अखिलेश लेखवार, राहुल गौड़, सह मंत्री अमन बडोनी एवं अमित, मीडिया प्रभारी कमलेश चमोली, सह मीडिया प्रभारी पंकज उनियाल, दिवाकर नौटियाल, छात्रावास प्रमुख मयंक लेखवार, सह छात्रावास प्रमुख बालकृष्ण सेमवाल, संस्कृत आयाम प्रमुख रितिक प्रसाद, सह प्रमुख अनिल प्रसाद व अनिल, अनूप, ओम प्रकाश, सूर्य प्रकाश, अनुज नौटियाल, हिमांशु, राघव, हिमांशु गौड कार्यकारणी में चुने गए हैं.

एनएसएस शिविर का समापन.

पढ़ें:सीएम पद से इस्तीफे पर बोले त्रिवेंद्र- 'दिल्ली' से मांगें जवाब

एनएसएस शिविर का समापन

वहीं, सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज मसूरी के सात दिवसीय विशेष राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन हो गया है. इस अवसर पर एनएसएस की स्वयंसेवकों ने सप्ताह में किए गए सेवा कार्यों की जानकारी सदन में रखी. सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज मसूरी के सात दिवसीय विशेष राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन कालेज प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं सप्ताह में किए गए सेवा कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ हुआ.

विद्यालय प्रांगण में आयोजित एनएसएस समापन शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पालिका सभासद मनीषा खरोला ने छात्राओं का आहवान किया गया कि छात्राएं एनएसएस के उददेश्यों को अपने जीवन में उतार कर समाज की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाएं.

एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी नीरज ने बताया कि सात दिवसीय विशेष एनएसएस का शिविर लगाया गया. जिसमें छात्राओं ने आस पास के क्षेत्रों में जाकर जनजागरूकता की स्वच्छता के प्रति जनता को जागरूक किया.

Last Updated : Mar 9, 2021, 10:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details