उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में तेज हुई छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मियां, एबीवीपी ने घोषित किये प्रत्याशी - एबीवीपी ने घोषित किये प्रत्याशी

ऋषिकेश में छात्रसंघ चुनाव (student union election in rishikesh) की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश (Government College Rishikesh) में होने वाले छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष प्रत्याशियों (ABVP declared president vice president candidates) के नामों की घोषणा कर दी है.

Etv Bharat
ऋषिकेश में तेज हुई छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मियां

By

Published : Dec 15, 2022, 7:29 PM IST

ऋषिकेश में तेज हुई छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मियां.

ऋषिकेश: कोरोना काल के बाद पहली बार राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश में छात्र संघ (Student Union Election in Rishikesh) के चुनाव होने जा रहे हैं. श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ने चुनाव की तिथि 24 दिसंबर घोषित की है. इसी कड़ी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने वाले अधिकृत प्रत्याशियों के नाम साफ कर दिए हैं. अध्यक्ष पद पर ऋतिक पाठक और उपाध्यक्ष पद पर केशव पोरवाल के नाम की घोषणा विद्यार्थी परिषद ने की है. अन्य चार पदों पर अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा 16 दिसंबर को की जाएगी.

राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश में छात्रसंघ चुनाव को लेकर काफी दिनों से सर्दी होने के बावजूद राजनीति का पारा छात्रों को गर्मी का एहसास कराने में लगा है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने केवल अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर अपने अधिकृत प्रत्याशियों के नाम का खुलासा किया है. अन्य चार पदों पर नाम का खुलासा एक दिन बाद होना है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा ऋषिकेश नगर निगम के सभागार में की.

पढे़ं-Sports Year Ender 2022 : क्रिकेट की दुनिया से इन खिलाड़ियों ने लिया संन्यास, इनका फैसला सुनकर लोग हुए हैरान

इस दौरान ऋतिक पाठक और केशव पोरवाल के समर्थन में पहुंचे सैकड़ों छात्रों ने जमकर नारेबाजी करते हुए रितिक और केशव की हौसला अफजाई की. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक शुभम शर्मा ने कहा इस बार छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्रों में काफी जोश देखने को मिल रहा है. विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशियों को सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्म पर अभी से बधाइयों का सिलसिला भी मिलना शुरू हो गया है. उन्होंने दावा किया कि 24 दिसंबर की सुबह छात्र एकजुट होकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशियों को विजयी बनाएंगे.

पढे़ं-Year Ender 2022: हार कर जीतने वाले को कहते हैं बाजीगर! इन नेताओं पर सटीक बैठता है ये डायलॉग

नाम की घोषणा होने के बाद अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ऋतिक पाठक ने कहा विद्यार्थी परिषद और छात्रों ने जिन उम्मीदों के साथ उन पर भरोसा जताया है, उस भरोसे पर वह शत प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करेंगे. उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी केशव पोरवाल ने कहा प्रचार प्रसार के लिए अब केवल उनके पास 8 दिन बचे हैं. उन्होंने छात्रों से विद्यार्थी परिषद को जीत दिलाने के लिए प्रचार प्रसार में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details