DAV PG College Dehradun में छात्रसंघ चुनाव का शोर देहरादून: आगामी 7 नवंबर को होने जा रहे डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून में छात्रसंघ चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है. इसी बीच आज एबीवीपी ने विभिन्न पदों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है. हालांकि, इससे पहले भी अन्य छात्र संगठन अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुका है. एबीवीपी समेत तमाम छात्र संगठनों ने कॉलेज परिसर में शक्ति प्रदर्शन करके वोटरों को लुभा रहे हैं.
बता दें कि छात्रसंघ चुनाव के लिए एबीवीपी ने अध्यक्ष पद पर यशवंत पवार, उपाध्यक्ष पद पर करन घाघट, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर शोएब अहमद, कोषाध्यक्ष पद पर जागृति गोसाई, सहसचिव पद पर चंद्रशेखर के नाम की घोषणा की है. पूर्व में छात्र संगठन ने अध्यक्ष पद पर यशवंत सिंह पंवार और महासचिव पद पर सुमित कुमार की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें:छात्र नेताओं की 'राजनीतिक परीक्षा', HNB में कल होगे छात्र संघ चुनाव, 6 हजार से ज्यादा छात्र देंगे वोट
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष प्रत्याशी यशवंत पंवार ने कहा कि इस बार एबीवीपी के प्रत्याशी भारी मतों से जीतने जा रहे हैं. अगर वो जीतते हैं तो महाविद्यालय की सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एबीवीपी लगातार बीते 14 सालों से सबसे बड़े महाविद्यालय में अपनी जीत दर्ज करती आ रही है और पहली बार पूरे पैनल के साथ चुनावी मैदान में उतरी है.
यशवंत पंवार ने कहा कि दीवार टूटने से हुई युवती की मौत के बाद से लगातार संगठन प्राचार्य के इस्तीफा की मांग उठा रहा था. यह विद्यार्थी परिषद का दबाव था कि प्राचार्य को इस्तीफा देना पड़ा. उन्होंने कहा कि यदि छात्र संगठन एबीवीपी का पूरा पैनल अपनी जीत दर्ज करता है तो छात्र-छात्राओं की समस्याओं का निराकरण करके महाविद्यालय का विकास किया जाएगा.
वहीं, महासचिव पद के प्रत्याशी सुमित कुमार ने बताया कि वो चुनाव में अपनी जीत दर्ज करते हैं तो सबसे पहले शिक्षकों और स्टाफ की कमी से जूझ रहे महाविद्यालय के लिए संघर्ष करेंगे. इसके अलावा डीएवी पीजी महाविद्यालय में स्मार्ट क्लासेस चलना भी उनकी प्राथमिकता होगी.
ये भी पढ़ें:गढ़वाल केंद्रीय विवि में स्टूडेंट इलेक्शन का आगाज, छात्रसंघ चुनाव की तारीखें हुई घोषित