देहरादून: राष्ट्र की एकता और तिरंगे की शान को बुलंद करने का जज्बा कई बार लोगों में जूनून का रूप ले लेती है. कई बार देश की शान के लिए लोग कुछ ऐसा कर गुजरते हैं जो उन्हें आम से खास बना देता है. आज हम एक ऐसे ही युवा की कहानी आपको बताने जा रहे हैं. जिसने तिरंगे के साथ 51 देशों का भ्रमण बाइक के साथ पूरी करने का प्रण लिया है.
जी हां देश के लोगों को एकजुटता का संदेश देते हुए अभिषेक शर्मा नाम का यह युवक अपनी मोटरसाइकिल पर विश्व तिरंगा यात्रा को 51 देशों में जाकर पूरी करेगा. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत के तिरंगे का विश्वभर में सम्मान बढ़ाना और राष्ट्र के प्रति आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाकर देश की अखंडता को मजबूत करना है.
सोलो बाइक राइडिंग तिरंगा यात्रा पर निकले अभिषेक कुमार के मुताबिक विदेश की यात्रा लंदन से हो शुरू होगी. इससे पहले भी अभिषेक ने देश के नाम मोटरबाइक से दिल्ली से जम्मू-कश्मीर होते हुए कन्याकुमारी तक 56 दिनों में यात्रा पूरी कर चुके हैं.
जानकारी के मुताबिक एडवेंचर रोमांच के शौकीन अभिषेक कुमार शर्मा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मथुरा सिद्ध गांव के रहने वाले हैं. बाइक से तिरंगा यात्रा उन्होंने 21 फरवरी शुक्रवार के दिन दिल्ली से शुरू की है. अभिषेक सोमवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बीजेपी कार्यालय पहुंचे जहां भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनके जज्बे को सलाम करते हुए उन्हें सम्मानित किया.
ये भी पढ़े:देहरादून में दिव्यांगों के लिए खुलेगा प्रदेश का पहला नेशनल करियर सर्विस सेंटर
तिरंगा यात्रा को लेकर मथुरा से निकले अभिषेक दिल्ली से पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, जम्मू और हिमाचल से होते हुए देहरादून पहुंचे. अभिषेक की मानें तो वह विश्व तिरंगा यात्रा पर निकले हैं. इस दौरान वह 51 देशों में बाइक से भ्रमण करेंगे. उनकी विदेश यात्रा लंदन से शुरू होकर पूरे यूरोप, नॉर्थ अमेरिका, कनाडा, यूएसए, मैक्सिको, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंडोनेशिया, मलेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड, म्यामांर होते हुए भारत लौटेंगे.
विश्व बाइक तिरंगा यात्रा पर निकले अभिषेक शर्मा के मुताबिक इस टास्क को 4 फेज में पूरा करेंगे. इस दौरान को 51 देशों में तिरंगा फहराते हुए 4 महाद्वीपों से गुजरेंगे.