देहरादून:रणजी ट्रॉफी 2022 मुकाबले में अपने गृहराज्य की टीम उत्तराखंड के खिलाफ पश्चिम बंगाल के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन का बल्ला आज जमकर गरजा. मैच के पहले दिन अभिमन्यु ईश्वरन ने 141 नाबाद रनों की शानदार (Abhimanyu Easwaran played Ranji Trophy match) पारी खेली. पहले दिन का खेल जब खत्म हुआ तो पश्चिम बंगाल की टीम ने तीन विकेट खोकर 269 रन बना लिए थे. स्टंप्स के समय ईश्वरन 141 रन बनाकर खेल रहे थे.
पश्चिम बंगाल के जो तीन विकेट गिरे वो उत्तराखंड के एक ही गेंदबाज के हिस्से में आए. मयंक मिश्रा ने तीनों विकेट लिए. मयंक मिश्रा ने 27.3 ओवरों में 74 रन देकर तीन विकेट लिए. उत्तराखंड के बाकी गेंदबाज कोई असर नहीं छोड़ पाए.
अभिमन्यु ईश्वरन के नाम पर है देहरादून के स्टेडियम का नामःबता दें कि रणजी ट्रॉफी में बंगाल की कप्तानी कर रहे अभिमन्यु ईश्वरन देहरादून में उत्तराखंड के खिलाफ मैच खेलने उतरे हैं. दिलचस्प बात ये है कि जिस मैदान पर ये मुकाबला हो रहा है, वो उनके ही नाम पर है. मैच देहरादून स्थित अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी स्टेडियम में हो रहा है, जो उनके पिता रंगनाथन परमेश्वरन ईश्वरन ने साल 2006 में बनवाया था.
अभिमन्यु के पिता ने बनाया स्टेडियमःअभिमन्यु के पिता परमेश्वरन ईश्वरन ने साल 2005 में देहरादून में एक बड़ी जमीन खरीदी और प्रथम श्रेणी क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए अपनी जेब से काफी पैसा खर्च किया. अब उनका बेटा अपने ही मैदान पर रणजी ट्रॉफी खेलता नजर आ रहा है. अभिमन्यु ईश्वरन ने इस लम्हे को बेहद ही खास बताया. अभिमन्यु ईश्वरन मूल रूप से उत्तराखंड के देहरादून जिले के ही रहने वाला हैं.
अपने बनाए स्टेडियम पर बेटे को खेलता देख पिता गदगदःक्रिकेटर अभिमन्यु ईश्वरन के पिता परमेश्वरन ईश्वरन (Cricketer Abhimanyu Father Parameswaran Easwaran) ने कहा कि मैं चाहता हूं कि वो अपना सर्वश्रेष्ठ खेले. यह पहली बार है कि बंगाल की टीम इस मैदान पर रणजी खेल रही है. बेटे का बंगाल के लिए उसी की जमीन पर खेलना उनके लिए बहुत बड़ी बात है.
बता दें कि रणजी ट्रॉफी 2022-23 में 38 टीमें आपस में भिड़ रही है. इस बार उत्तराखंड की टीम की धुआंधार परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है. उत्तराखंड ने अपने पहले ही मैच में नागालैंड को शिरकत दी थी. वहीं, बीते 27 दिसंबर को उत्तराखंड ने हिमाचल को हराया. अब उत्तराखंड का मुकाबला पश्चिम बंगाल की टीम से हो रहा है.
ये भी पढ़ेंःअभिमन्यु ईश्वरन का भारतीय टेस्ट टीम में चयन, उत्तराखंड में खुशी की लहर