देहारदून:अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के संचालक के घर हुई डकैती के मामले में पकड़े गए सभी 6 आरोपियों का सामना शनिवार को पुलिस से हुआ. शनिवार सुबह 10 बजे सभी आरोपियों की 5 दिन की रिमांड पुलिस को मिल गई थी. पुलिस ने सबसे पहले सभी आरोपियों का मेडिकल कराया और उसके बाद उन्हें राजपुर लेकर गई, जहां सभी से पूछताछ जारी है.
अभिमन्यु एकेडमी लूटकांड की कड़िया जोड़ेगी पुलिस. इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को अलग-अलग जगहों से पकड़ा था. पूछताछ में सभी आरोपी एक-दूसरे पर डकैती का आरोप लगाकर पुलिस के सवालों को टाल रहे थे. ऐसे में पुलिस अब सभी आरोपियों से एक साथ बैठाकर सवाल-जवाब करेगी.
पढ़ें- अभिमन्यु एकेडमी लूटकांड: एक और गिरफ्तारी, सुनार ने कमीशन लेकर गलाया था सोना
इस दौरान पुलिस का फोक्स अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी लूटकांड में प्रयुक्त होने वाले हथियार और सीसीटीवी कैमरा की डीवीआर को हासिल करना होगा. दोनों को पुलिस इस मामले में अहम सबूत के तौर पर देख रही है. इसके अलावा पुलिस आरटीओ अधिकारी के यहां हुई 1 करोड़ 38 लाख रुपए की डकैती के बारे में भी पूछताछ करेंगी. क्योंकि इस मामले में सभी आरोपी अलग-अलग बयान दे रहे हैं.
वहीं, पुलिस द्वारा इसकी वजह भी जानने की कोशिश की जाएगी कि आखिर इतनी बड़ी लूट के बाद भी पीड़ित ने शिकायत क्यों दर्ज नहीं कराई थी. जबकि, पीड़ित का कहना है कि बदमाशों ने उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी. इसके अलावा इस गिरोह ने निशाने पर देहरादून के कई नामी डॉक्टर भी थे.
देहरादून एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि हथियार और सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर बरामद करना पुलिस के लिए जरूरी है. पुलिस सभी आरोपी से पूछताछ करने और सभी साक्ष्य जुटाने में लगी है. ताकि सभी कड़ियों को जोड़ा जा सके.