ऋषिकेश:अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (Ayushman Bharat Health Account) के क्यूआर कोड आधारित काउंटर सुविधा का विधिवत लोकार्पण किया. इसके साथ ही एम्स ऋषिकेश उत्तराखंड का आभा क्यूआर कोड आधारित पहला अस्पताल (Abha QR code based first hospital) बन गया है. जहां अस्पताल में आने वाले ऐसे मरीजों को क्यूआर कोड आधारित पंजीकरण सुविधा का लाभ मिल सकेगा, जिनके मोबाइल पर आभा ऐप उपलब्ध हो.
एम्स के ओपीडी पंजीकरण परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह ने संस्थान में उपचार कराने के लिए आने वाले मरीजों की सुविधा के लिए आभा के क्यूआर कोड बेस रजिस्ट्रेशन काउंटर का विधिवत शुभारंभ (Launch of QR code base registration counter) किया. इस अवसर पर उन्होंने एम्स संस्थान की इस पहल की सराहना की और इसे मरीजों के लिए बेहद लाभकारी बताया. मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि इससे उत्तराखंड में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को और अधिक बल मिलेगा. इसके तहत मरीजों की आभा आईडी भी बनाई जाएगी. लिहाजा इससे उन्हें अस्पताल में पंजीकरण कराने के लिए लंबी लाईनों से निजात मिलेगी.