ऋषिकेश: तीर्थनगरी में आस्थापथ मनचलों और असमाजिक तत्वों का केंद्र बनता जा रहा है. मनचलों और नशेड़ियों के लिए तीर्थनगरी का आस्था पथ मनोरंजन का अड्डा बना हुआ है. जिससे देश-विदेश से आने वाले सैलानियों के साथ ही स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं लोगों ने पुलिस प्रशासन से मनचलों ओर नशेड़ियों से निजात दिलाने की मांग की है.
तीर्थनगरी में आस्था पथ देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है. वहीं स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए ये शांति पाने का स्थान है, लेकिन आस्थापथ पर अक्सर मनचलों और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहने के कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.