उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Operation Ajay: इजरायल से सुरक्षित लौटे उत्तराखंड के दो नागरिक, सरकार को कहा धन्यवाद

Indian citizens returned from Israel हमास और इजरायल के युद्ध को एक हफ्ता पूरा हो चुका है. इजरायल में फंसे विभिन्न देशों के नागरिक सुरक्षित वतन वापसी की कोशिश कर रहे हैं. भारत सरकार ने भी इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए 'ऑपरेशन अजय' शुरू किया है. 'ऑपरेशन अजय' के तहत 212 भारतीयों को स्वदेश लाया जा चुका है. इजरायल से 212 भारतीयों का जो दल भारत पहुंचा उनमें उत्तराखंड के भी दो नागरिक शामिल हैं

Etv Bharat
हमास इजरायल युद्ध

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 13, 2023, 9:40 AM IST

Updated : Oct 13, 2023, 11:12 AM IST

देहरादून: 'ऑपरेशन अजय' के तहत जब इजरायल से 212 नागरिकों का दल स्वदेश पहुंचा तो उनके चेहरों की खुशी देखने लायक थी. दरअसल हमास और इजरायल के बीच शुरू हुए युद्ध को अब पूरे 7 दिन हो गएं हैं. युद्ध की विभीषिक दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इसी बीच भारत सरकार ने इजरायल में फंसे अपने नागरिकों को वापस लाने के मजबूत प्रयास किए हैं. मोदी सरकार ने ऑपरेशन अजय शुरू किया है. ऑपरेशन अजय के तहत शुक्रवार 13 अक्टूबर की सुबह 212 भारतीयों को लेकर इजरायल के बेन गुरियन हवाई अड्डे से पहला विमान भारत की राजधानी दिल्ली पहुंचा है.

इजरायल से लौटे उत्तराखंड के दो नागरिक: इजरायल से 212 भारतीयों का जो पहला दल भारत पहुंचा उनमें उत्तराखंड के भी दो लोग शामिल हैं. इसमें उत्तराखंड के दो नागरिक आरती जोशी और आयुष मेहरा शामिल हैं. दोनों को उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधि ने एयरपोर्ट पर रिसीव किया. आरती और आयुष के सकुशल वापस आने के बाद वह अपने परिवार के साथ देहरादून रवाना हो गए, इस दौरान उन्होंने सरकार को धन्यवाद कहा.
ये भी पढ़ें:Operation Ajay: 'ऑपरेशन अजय' के तहत इजरायल से 212 भारतीयों को लेकर विमान दिल्ली पहुंचा

उत्तराखंड सरकार ने की विशेष व्यवस्था: उत्तराखंड सरकार ने दिल्ली में इजरायल से लौटने वाले अपने नागरिकों के लिए विशेष व्यवस्था की है. स्थानिक आयुक्त उत्तराखंड सरकार द्वारा इजराइल से भारत वापस लाये जा रहे उत्तराखंड के नागरिकों को एयरपोर्ट पर रिसीव किया जा रहा है.

इन नागरिकों के लिए उत्तराखंड सदन दिल्ली में आने, खाने इत्यादि की व्यवस्था की गई है. इसके बाद उनके गंतव्य स्थान भेजने के लिए राज्य सड़क परिवहन से व्यवस्था की गई है. लगभग 18,000 भारतीयों के इजराइल में फंसे होने का अनुमान है. भारत सरकार ऑपरेशन अजय में उन्हें अपने देश सुरक्षित वापस ला रही है.
ये भी पढ़ें:इजरायल के समर्थन में उतरा हिंदू जागरण मंच, हमास का किया पुतला दहन, आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की उठाई मांग

Last Updated : Oct 13, 2023, 11:12 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details