उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरीः शिफन कोर्ट से बेघर लोगों के लिए सड़क उतरी आप, पुलिस से हुई नोक-झोंक

आप कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक से होते हुए मसूरी शहीद स्थल पर जमा होकर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता और विधायक गणेश जोशी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

aap worker protest
aap worker protest

By

Published : Sep 26, 2020, 9:42 PM IST

Updated : Sep 26, 2020, 10:22 PM IST

मसूरीःशिफन कोर्ट से बेघर हुए लोगों को विस्थापित करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता और विधायक गणेश जोशी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. आप कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक से होते हुए मसूरी शहीद स्थल पर दोनों के पुतलों का दहन किया और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान आप पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों में नोक-झोंक भी हुई.

बेघर लोगों के लिए सड़क उतरी 'आप'

आप पार्टी के मसूरी विधानसभा प्रभारी नवीन प्रसाली ने कहा कि पुलिस और प्रशासन दमनकारी नीति अपनाकर गरीबों की आवाज को दबा रही है. सरकार बेघर हुए लोगों को विस्थापित करने की जगह उनका उत्पीड़न कर रही है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मसूरी विधायक गणेश जोशी और पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता गरीबों पर राजनीति कर रहे हैं. दोनों ने अभी तक शिफन कोर्ट से बेघर हुए लोगों को विस्थापन को लेकर कोई भी कार्रवाई नहीं की, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.

पढ़ेंः देहरादून को मिलेगी सौगात, रक्षामंत्री 28 सितंबर को दो अंडरपास का करेंगे शिलान्यास

मसूरी पुलिस एसएसआई मनोहर सिंह रावत ने कहा कि आप पार्टी ने बिना अनुमति के विरोधी रैली निकाली. इसे लेकर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा पार्टी को पुतला फूंकने से रोका गया. ऐसे में जो भी लोग कानून या नियमों का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने पर कुछ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

Last Updated : Sep 26, 2020, 10:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details