उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'आप' महिला कार्यकर्ताओं ने BJP नेता के खिलाफ दी तहरीर, अभद्रता का आरोप - भाजपा नेता पर महिलाओं से बदसलूकी का आरोप

मसूरी में आम आदमी पार्टी ने भाजपा नेता के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है. आप कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा नेता ने अभद्रता और गाली-गलौज की. साथ ही पर्चे फाड़ने की कोशिश भी की.

Aam Aadmi Party
आम आदमी पार्टी

By

Published : Mar 17, 2021, 8:44 AM IST

मसूरीःआम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने भाजपा के एक नेता पर अभद्रता और गाली-गलौज करने के साथ उनके पर्चे फाड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. आप पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता के नेतृत्व में महिला कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में भाजपा नेता के खिलाफ तहरीर भी दी है.

भाजपा नेता पर 'आप' महिला कार्यकर्ताओं से अभद्रता करने का आरोप

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने कहा कि आम आदमी पार्टी की महिला शक्ति जब लंढौर बूचरखाना क्षेत्र में केजरीवाल अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर रही थीं, तभी खुद को भाजपा नेता बताने वाले नफीस कुरैशी नाम के शख्स ने महिलाओं के साथ अभद्रता व गाली-गलौज की. साथ ही उनके पर्चे भी फाड़ने की कोशिश की. इस घटना पर आम आदमी पार्टी की ओर से सुदेश सैनी, सोनी, शबाना और तहमीना खान ने कोतवाली में तहरीर दी है. आम आदमी पार्टी ने पुलिस से भाजपा नेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ेंः मैराथन धावक संग बदसलूकी मामले में आरोपी से पूछताछ

वहीं इस संबंध में भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल का कहना है कि नफीस अहमद भाजपा के किसी भी मोर्चे में पदाधिकारी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा से महिलाओं का सम्मान करती आई है. उधर खुद को भाजपा नेता बताने वाले नफीस अहमद ने इस घटना को सिरे से नकारा है. उनका कहना है कि न महिलाओं के साथ अभद्रता की और न ही कोई पर्चा फाड़ने की कोशिश की. मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने इस मामले पर जांच की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details