देहरादून/हरिद्वारः आम आदमी पार्टी ने जल संकट को लेकर सरकार पर निशाना साधा. पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता हेमा भंडारी ने कहा कि जल इंसान की प्रमुख आवश्यकताओं में एक है. लेकिन देश के 60 करोड़ लोग अभी भी जल संकट से जूझ रहे हैं. इनमें देश की आध्यात्मिक नगरी हरिद्वार भी शामिल है. गंगा नदी के तट पर स्थित हरिद्वार में भी लोग स्वच्छ पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. यही हालात प्रदेश के सीमांत जनपदों की भी है. आप ने साफ लहजों में सरकार को चेतावनी दी है कि अगर पीने के पानी समस्या का हल जल्द नहीं निकलता तो सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा.
देहरादून के सर्कुलर रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में भी आप ने पीने के पानी को लेकर राज्य सरकार को घेरा. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र आनंद ने कहा कि प्रदेश की जनता बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रही है. ये हालत तब है, जब इस प्रदेश में गंगा-यमुना जैसी कई नदियां बहती हैं और करोड़ों लोगों की प्यास बुझाती हैं. लेकिन पानी को लेकर प्रदेश के हालात बदतर हैं. इसे लेकर सरकार बिल्कुल भी गंभीर नहीं है. इसे मामूली समस्या मानकर सरकार ने इससे किनारा कर लिया है.
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल को साढ़े 3 साल का वक्त बीत चुका है, लेकिन इस समस्या का हल अभी तक नहीं निकल पाया. कहा कि सिर्फ मैदानी ही नहीं प्रदेश के सीमांत जनपदों जैसे पिथौरागढ़ में भी हालात बदतर हैं. यहां जिला मुख्यालयों के अलावा प्रमुख कस्बों जैसे धारचूला और मुनस्यारी में पीने के पानी की समस्या काफी ज्यादा है. हल्द्वानी में हजारों परिवार पीने के पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. जल संस्थान आम लोगों को पीने का पानी उपलब्ध नहीं करा पा रही है.
पढ़ेंः GROUND REPORT: धर्मनगरी में गंदे नालों की टैपिंग का 'टेस्ट', जानिए प्रशासन के दावों की हकीकत