उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महंगी बिजली के खिलाफ 'आप' का बिगुल, 7 जुलाई से प्रदेशभर में प्रदर्शन - महंगी बिजली पर आप का विरोध प्रदर्शन

7 जुलाई से आम आदमी पार्टी प्रदेशभर में महंगी बिजली के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. इस दौरान सभी विधानसभा सीटों की सड़कों पर उतरकर कार्यकर्ता बिजली के बिलों की आहुति देंगे.

Dehradun
देहरादून

By

Published : Jul 6, 2021, 6:08 PM IST

Updated : Jul 6, 2021, 6:20 PM IST

देहरादूनःदिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड वासियों को मुफ्त बिजली-पानी देने का वादा करने वाली आम आदमी पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है. इसी कड़ी में दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड के उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली उपलब्ध कराने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी 7 जुलाई से पूरे प्रदेश में बिजली बिल आहुति अभियान चलाने जा रही है. इसके तहत आप कार्यकर्ता बिजली की महंगी दरों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए बिजली के बिल जलाएंगे.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने बताया कि बिजली के बढ़ते दामों और उपभोक्ताओं की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी 70 विधानसभा सीटों की सड़कों पर उतरने जा रही है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार ऊर्जा प्रदेश के नाम पर लोगों को छलने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ऊर्जा प्रदेश का दम भरती है लेकिन, लोगों को घरों में बिजली नहीं मिल पा रही है. हालांकि, बिजली के बढ़े हुए बिल जरूर समय पर मिल रहे हैं.

महंगी बिजली के खिलाफ 7 जुलाई से प्रदेशभर में प्रदर्शन करेगी आप

आप का सरकार पर आरोप

आप प्रवक्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में 7 से 11 जुलाई तक विरोध स्वरूप प्रदर्शन करेंगे. आप प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना के कारण लोगों का रोजगार ठप हो गया है. उसके बावजूद राज्य सरकार उपभोक्ताओं, व्यापारियों और समाज के सभी वर्गों को बिजली बिलों में छूट देने की बजाय बिजली के दाम बढ़ा रही है.

प्रदेशभर में प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में बढ़ाए गए बिजली के दामों के खिलाफ 7 जुलाई को प्रदेश में प्रदर्शन करेगी. 7 जुलाई से प्रदेशभर में बिजली बिल आहुति अभियान चलाएगी. इसके साथ ही आगामी 9 जुलाई को आप बिजली की महंगी दरों के खिलाफ पूरे प्रदेश में अपना विशाल प्रदर्शन करेगी. इस दौरान 70 विधानसभा सीटों के भीतर बीजेपी विधायकों, मंत्रियों के आवासों का घेराव करेंगे.

ये भी पढ़ेंः नलकूप खराब होने से गहराया पेयजल संकट, लोगों में रोष

काशीपुर में प्रतिनिधमंडल ने की अधिकारियों से मुलाकात

काशीपुर क्षेत्र में लगातार हो रही विद्युत कटौती को लेकर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष मुकेश चावला के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता अनिल वर्मा से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं से अवगत कराया. प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड सरकार से बिजली की दरों में कटौती करने की मांग की है.

मसूरी बिजली ऑफिस में आप का प्रदर्शन

प्रदेश में बढ़ते बिजली के बिलों को लेकर आम आदमी पार्टी प्रदेश भर में विरोध-प्रदर्शन कर रही है. इसी के मद्देनजर मसूरी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के शहर अध्यक्ष सुधीर डोभाल के नेतृत्व में मसूरी के बिजली दफ्तर पर जमकर हंगामा किया. वहीं, मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर तत्काल बिजली के बिल कम करने की मांग की.

सुधीर डोभाल ने कहा कि अगर सरकार द्वारा बिजली बिलों को कम नहीं किया जाता तो आम आदमी पार्टी आम जनता की आवाज बनकर अपने आंदोलन को उग्र करेगी.

घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दरें

जीरो से 100 यूनिट तक 2.80 रुपये प्रति यूनिट, 101 से 200 यूनिट तक 4 रुपये प्रति यूनिट, 201 से 400 यूनिट तक 5.50 रुपये प्रति यूनिट और 400 यूनिट से ऊपर 6.25 रुपये प्रति यूनिट.

सरकारी शिक्षण संस्थान के लिए बिजली की दरें

25 किलो वॉट तक 4.65 रुपये प्रति यूनिट, 25 किलो वॉट से ऊपर 4.40 रुपये प्रति यूनिट.

अन्य अघरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दरें

4 किलो वॉट या 50 यूनिट प्रति माह के लिए 4.70 रुपये प्रति यूनिट, 25 किलो वॉट तक के लिए उपभोक्ताओं के लिए 5.80 रुपये प्रति यूनिट, 25 किलो वॉट से ऊपर उपभोक्ताओं के लिए 5.80 रुपये प्रति यूनिट.

Last Updated : Jul 6, 2021, 6:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details