देहरादूनःदिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड वासियों को मुफ्त बिजली-पानी देने का वादा करने वाली आम आदमी पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है. इसी कड़ी में दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड के उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली उपलब्ध कराने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी 7 जुलाई से पूरे प्रदेश में बिजली बिल आहुति अभियान चलाने जा रही है. इसके तहत आप कार्यकर्ता बिजली की महंगी दरों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए बिजली के बिल जलाएंगे.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने बताया कि बिजली के बढ़ते दामों और उपभोक्ताओं की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी 70 विधानसभा सीटों की सड़कों पर उतरने जा रही है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार ऊर्जा प्रदेश के नाम पर लोगों को छलने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ऊर्जा प्रदेश का दम भरती है लेकिन, लोगों को घरों में बिजली नहीं मिल पा रही है. हालांकि, बिजली के बढ़े हुए बिल जरूर समय पर मिल रहे हैं.
आप का सरकार पर आरोप
आप प्रवक्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में 7 से 11 जुलाई तक विरोध स्वरूप प्रदर्शन करेंगे. आप प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना के कारण लोगों का रोजगार ठप हो गया है. उसके बावजूद राज्य सरकार उपभोक्ताओं, व्यापारियों और समाज के सभी वर्गों को बिजली बिलों में छूट देने की बजाय बिजली के दाम बढ़ा रही है.
प्रदेशभर में प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में बढ़ाए गए बिजली के दामों के खिलाफ 7 जुलाई को प्रदेश में प्रदर्शन करेगी. 7 जुलाई से प्रदेशभर में बिजली बिल आहुति अभियान चलाएगी. इसके साथ ही आगामी 9 जुलाई को आप बिजली की महंगी दरों के खिलाफ पूरे प्रदेश में अपना विशाल प्रदर्शन करेगी. इस दौरान 70 विधानसभा सीटों के भीतर बीजेपी विधायकों, मंत्रियों के आवासों का घेराव करेंगे.
ये भी पढ़ेंः नलकूप खराब होने से गहराया पेयजल संकट, लोगों में रोष
काशीपुर में प्रतिनिधमंडल ने की अधिकारियों से मुलाकात
काशीपुर क्षेत्र में लगातार हो रही विद्युत कटौती को लेकर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष मुकेश चावला के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता अनिल वर्मा से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं से अवगत कराया. प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड सरकार से बिजली की दरों में कटौती करने की मांग की है.