उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किसान विरोधी नीतियों और बेरोजगारी को लेकर 'आप' कल करेगी विधानसभा कूच

आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड मॉनसून सत्र के दौरान विधानसभा कूच करने का प्लान बनाया है. आप का कहना है कि सरकार किसान विरोधी नीति अपना रही है.

dinesh mohaniya
दिनेश मोहनिया

By

Published : Sep 22, 2020, 7:10 PM IST

Updated : Sep 22, 2020, 7:21 PM IST

देहरादून/काशीपुरः23 सितंबर यानि कल एक दिवसीय मॉनसून सत्र आहूत होने जा रहा है. ऐसे में आम आदमी पार्टी ने किसानों और बेरोजगारी को लेकर विधानसभा कूच करने का ऐलान किया है. इस दौरान आप के कार्यकर्ता केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने दोनों ही सदनों में जो एग्रीकल्चर ऑर्डिनेंस पास करवाया है, वह किसान विरोधी है. इस बिल के आने के बाद किसानों की हालत और खराब हो जाएगी. उन्हें अपनी फसलों के लिए नुकसान झेलना पड़ेगा. इस बिल के कारण बड़े-बड़े पूंजीपति कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के जरिए किसानों का शोषण करेंगे. साथ ही एमएसपी का कांटेक्ट भी इस बिल के आने के बाद खत्म हो जाएगा.

विधानसभा कूच करेगी आम आदमी पार्टी.

ये भी पढ़ेंःमसूरीः AAP ने सरकार और स्थानीय प्रशासन पर लगाया दमनकारी नीति अपनाने का आरोप

उन्होंने बेरोजगारी को लेकर भी प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. प्रदेश प्रभारी का कहना है कि रोजगार न मिलने से कई युवा आत्महत्या के लिए मजबूर हो रहे हैं. लेकिन सरकार बेरोजगार नौजवानों को रोजगार देने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है. उधर, काशीपुर से भी काफी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी देहरादून के लिए कूच करेंगे.

Last Updated : Sep 22, 2020, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details