देहरादून/काशीपुरः23 सितंबर यानि कल एक दिवसीय मॉनसून सत्र आहूत होने जा रहा है. ऐसे में आम आदमी पार्टी ने किसानों और बेरोजगारी को लेकर विधानसभा कूच करने का ऐलान किया है. इस दौरान आप के कार्यकर्ता केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने दोनों ही सदनों में जो एग्रीकल्चर ऑर्डिनेंस पास करवाया है, वह किसान विरोधी है. इस बिल के आने के बाद किसानों की हालत और खराब हो जाएगी. उन्हें अपनी फसलों के लिए नुकसान झेलना पड़ेगा. इस बिल के कारण बड़े-बड़े पूंजीपति कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के जरिए किसानों का शोषण करेंगे. साथ ही एमएसपी का कांटेक्ट भी इस बिल के आने के बाद खत्म हो जाएगा.