देहरादून: तीरथ सरकार के 100 दिन पूरे होने पर आम आदमी पार्टी आज प्रदेश की सभी 70 विधानसभा सीटों में प्रदर्शन कर रही है. आम आदमी पार्टी ने तीरथ सरकार के 100 दिनों के कार्यकाल को असफल करार दिया है.
आप नेता रविन्द्र जुगरान ने कहा 10 मार्च को उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के बीच में त्रिवेंद्र सिंह रावत को हटाकर भाजपा ने जब तीरथ सिंह रावत को नया सीएम घोषित किया तो ऐसे में हर कोई हैरान था कि आखिर स्थाई सरकार का वादा करने के बाद भाजपा ने नेतृत्व परिवर्तन क्यों किया? लेकिन भाजपा ने नेतृत्व परिवर्तन को राज्य हित में बताया. मगर आज तीरथ सरकार के कार्यकाल में विकास के मुद्दों पर राज्य और भी पिछड़ गया है.
तीरथ सरकार की वर्किंग सेंचुरी पर आप का 'एक्शन' पढ़ें-कुंभ में फर्जी कोविड टेस्ट का मामला, आरोपी कंपनी का 3 करोड़ का पेमेंट रोका
उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार रोजगार देने में असफल साबित हुई है. उन्होंने बिजली, पानी, बढ़ती महंगाई को लेकर भी तीरथ सरकार पर जमकर निशाना साधा. आप नेता का कहना है कि बीते 4 साल तक भाजपा ने प्रदेश की जनता पर त्रिवेंद्र सिंह रावत के रूप में जीरो वर्क सीएम को थोपा. अब 100 दिन में ही तीरथ सिंह रावत ने त्रिवेंद्र राज के नाकामी के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं.
पढ़ें-कोरोना जांच स्कैम: संदेह के घेरे में उत्तराखंड का पूरा कोविड-19 डाटा, कार्यशैली पर उठे सवाल
आम आदमी पार्टी का कहना है कि तीरथ सरकार की नाकामी पर आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सभी 70 विधानसभा सीटों में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता तीरथ सरकार की 100 दिन की नाकामी को पूरे प्रदेश में जनता तक पहुंचा रहे हैं.