उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

AAP ने पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे पर साधा निशाना, कहा- जनता की उम्मीदों को तोड़ा - आप का पीएम मोदी पर निशाना

आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ और बदरीनाथ दौरे पर सवाल खड़े किए है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी उत्तराखंड को सशक्त बनाने की बात करते है, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.

Uttarakhand
Uttarakhand

By

Published : Oct 22, 2022, 5:47 PM IST

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आम आदमी पार्टी (आप) ने निशाना साधा है. इसके साथ ही आप ने पीएम मोदी के पहनावे को लेकर के सवाल उठाए हैं. आप का कहना है कि पीएम मोदी ने उत्तराखंड के एक भी ज्वलंत मुद्दे पर बात नहीं की.

आप के वरिष्ठ नेता जोत सिंह बिष्ट का कहना है कि उत्तराखंड को प्रधानमंत्री से काफी सारी उम्मीदें थी, लेकिन उन्होंने एक भी ज्वलंत मुद्दे जैसा अंकिता हत्याकांड, यूकेएसएसएससी भर्ती मामला और विधानसभा में बैक डोर भर्ती घोटाले का जिक्र तक नहीं किया. जनता उम्मीद कर रही थी कि इस तमाम मसलों पर प्रधानमंत्री हस्तक्षेप करेंगे. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.
पढ़ें-पीएम मोदी ने बदरी केदार यात्रा का प्यारा वीडियो किया साझा, आप भी देखिए

जोत सिंह बिष्ट का कहना है कि उत्तराखंड आकर प्रधानमंत्री राज्य को विशेष पैकेज का दर्जा देते, लेकिन प्रधानमंत्री का ध्यान हिमाचल के विधानसभा चुनाव पर था. वहीं, प्रधानमंत्री के पहनावे को लेकर भी बिष्ट ने सवाल उठाया और कहा कि केदारनाथ में पीएम मोदी हिमाचली वेश में दिख रहे थे. लेकिन हिमाचल के लोगों का अब मन बदल चुका और बीजेपी से लोगों का मोहभंग हो चुका है.

आम आदमी पार्टी का कहना है कि बेहतर होता कि प्रधानमंत्री उत्तराखंड आकर के केदारनाथ और बदरीनाथ से उत्तराखंड को सशक्त बनाने की बात करते हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details