उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

AAP प्रवक्ता ने कहा- दिल्ली मॉडल की तर्ज पर होगा उत्तराखंड का विकास - aap

देहरादून में आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में लोगों के वो लोगों की बीच जाकर अपना विजन रखेंगे. साथ ही सड़क, पानी, बिजली, चिकित्सा और शिक्षा जैसी बुनियादी मुद्दों को लेकर चुनाव में उतरेंगे.

dehradun
AAP प्रवक्ता

By

Published : Jul 17, 2020, 7:35 PM IST

देहरादून: दिल्ली सीएम से मुलाकात कर लौटे आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने देहरादून में एक प्रेसवार्ता की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर पार्टी का विजन बिल्कुल साफ है. जिन मूलभूत सुविधाओं से उत्तराखंड की जनता त्रस्त है. उन्हीं मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी जनता के बीच उतरेगी. जिसमें बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य को मुफ्त मुहैया करवाने के क्षेत्र में ही कार्य किया जाएगा. आज दिल्ली में पार्टी के काम को लोग रोल मॉडल के रूप में देख रहे हैं. ऐसे में यही सुविधाएं उत्तराखंड की जनता को भी मिले, इसी दिशा में कार्य किया जाएगा.

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने इसी बात पर जोर दिया कि सबसे पहले उत्तराखंड की जनता को बिजली और पानी मुफ्त मिलना चाहिए. जिस राज्य से बिजली सप्लाई हो रही है, उसी राज्य की जनता को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. ये उत्तराखंड की जनता के साथ सरासर अन्याय है.

पढ़ें:ग्रोथ सेंटर को लेकर CM की समीक्षा बैठक, ब्रांडिंग और ऑनलाइन मार्केटिंग पर ध्यान देने का निर्देश

आप पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में स्थापित किया जाएगा. साथ ही यहां पर स्वास्थ्य सुविधाएं ऐसी होनी चाहिए कि महिलाओं के प्रसव अस्पताल में ही हो सके. प्रदेश की जनता ने दोनों की पार्टियों का कार्य देखा है. ऐसे में दोनों ही पार्टियों ने केवल जनता का मूर्ख बनाकर अपना उल्लू सीधा किया है. वहीं, पूरे देश की जनता अब दिल्ली में केजरीवाल सरकार का काम भी देख रही है. वे जनहित में ही कार्य कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details