उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

AAP ने बताया भाजपा-कांग्रेस का 'विदाई काउंटडाउन', स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी

प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सोशल मीडिया में दोनों मुख्य पार्टियों के मुकाबले आम आदमी पार्टी काफी सक्रिय है. इसी कड़ी में आप ने अपने देहरादून स्थित प्रदेश कार्यालय में एक 'डिजिटल बोर्ड' लगाया है जो प्रदेश से भाजपा और कांग्रेस के विदाई काउंटडाउन की जानकारी दे रहा है. इसी के साथ ही AAP ने उत्तराखंड में प्रचार के लिए 15 स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी है. इनमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत अन्य नेता शामिल हैं.

aap
आप ने जारी की 15 दिग्गज स्टार प्रचारकों की लिस्ट

By

Published : Jan 19, 2022, 8:15 PM IST

Updated : Jan 19, 2022, 10:16 PM IST

देहरादून:विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया के साथ हाईटेक तरीके से प्रचार-प्रसार में जुटी पार्टियों के द्वारा नित नए-नए माध्यम अपनाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में अन्य पार्टियों के मुकाबले आम आदमी पार्टी सोशल मीडिया पर कहीं अधिक सक्रिय है. पार्टियां वोटरों को लुभाने के साथ अपनी नीतियों और कार्यक्रमों से रूबरू करा रहीं हैं, साथ ही वोटरों में युवा वर्ग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उनके लिए पार्टियों द्वारा मीम्स और गानों के जरिए अपना बखान किया जा रहा है. इसके साथ ही डिजिटली भी पार्टियां वोटरों को आकर्षित करने में जुटी हैं. आम आदमी पार्टी द्वारा किया गया ऐसा ही एक अनोखा प्रयोग लोगों का ध्यान खींच रहा है.

दरअसल, देहरादून में आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में लगा एक डिजिटल बोर्ड बरबस ही लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. इस बोर्ड पर लिखा है 'भाजपा-कांग्रेस की विदाई का काउंडाउन'. इसमें दिन के साथ समय को भी दिखाया जा रहा है. इस डिजिटल बोर्ड पर 'आप' से होगा उत्तराखंड नवनिर्माण किए जाने की बात भी लिखी गई है.

स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी:वहीं, चुनाव के मद्देनजर आप ने आज उत्तराखंड में प्रचार के लिए अपने 15 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. स्टार प्रचारकों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के अलावा उत्तराखंड के सीएम के उम्मीदवार कर्नल कोठियाल समेत अन्य नेता शामिल हैं. ये सभी नेता उत्तराखंड में डोर-टू-डोर प्रचार में भाग लेंगे.

आप के स्टार प्रचारकों की सूची.

उत्तराखंड में 14 फरवरी को होने वाले मतदान को लेकर आम आदमी पार्टी भी तैयारी में जुटी हुई है. इसी कड़ी में पार्टी ने अपने चुनाव अभियान को मजबूत करने के अलावा डोर-टू-डोर प्रचार करने के लिए पार्टी के दिग्गज नेताओं को प्रचार करने की जिम्मेदारी सौंपी है. ये नेता उत्तराखंड में आप की नीतियों से लोगों को अवगत कराने के साथ ही पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे.

ये भी पढ़ें - 21 जनवरी को होगी कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति बैठक, उत्तराखंड के प्रत्याशियों की सूची हो सकती है जारी

इस बारे आप के प्रदेश प्रवक्ता नवीन ने बताया कि जल्द ही चुनाव में पार्टी का प्रचार करने के लिए कई बड़े नेता उत्तराखंड आएंगे. उन्होंने बताया कि आप के चुनाव कैंपेन को मजबूत करने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, कैबिनेट मंत्री गोपाल राय, सांसद संजय सिंह, कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम, कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन, आप प्रभारी दिनेश मोहनिया और सीएम उम्मीदवार कर्नल कोठियाल, आप विधायक जरनैल सिंह, विधायक आतिशी, विधायक संजीव झा, विधायक राखी बिरला, विधायक कुलदीप कुमार व विधायक प्रवीण कुमार की स्टार प्रचारक के रूप में भूमिका होगी.

Last Updated : Jan 19, 2022, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details