देहरादून:विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया के साथ हाईटेक तरीके से प्रचार-प्रसार में जुटी पार्टियों के द्वारा नित नए-नए माध्यम अपनाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में अन्य पार्टियों के मुकाबले आम आदमी पार्टी सोशल मीडिया पर कहीं अधिक सक्रिय है. पार्टियां वोटरों को लुभाने के साथ अपनी नीतियों और कार्यक्रमों से रूबरू करा रहीं हैं, साथ ही वोटरों में युवा वर्ग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उनके लिए पार्टियों द्वारा मीम्स और गानों के जरिए अपना बखान किया जा रहा है. इसके साथ ही डिजिटली भी पार्टियां वोटरों को आकर्षित करने में जुटी हैं. आम आदमी पार्टी द्वारा किया गया ऐसा ही एक अनोखा प्रयोग लोगों का ध्यान खींच रहा है.
दरअसल, देहरादून में आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में लगा एक डिजिटल बोर्ड बरबस ही लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. इस बोर्ड पर लिखा है 'भाजपा-कांग्रेस की विदाई का काउंडाउन'. इसमें दिन के साथ समय को भी दिखाया जा रहा है. इस डिजिटल बोर्ड पर 'आप' से होगा उत्तराखंड नवनिर्माण किए जाने की बात भी लिखी गई है.
स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी:वहीं, चुनाव के मद्देनजर आप ने आज उत्तराखंड में प्रचार के लिए अपने 15 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. स्टार प्रचारकों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के अलावा उत्तराखंड के सीएम के उम्मीदवार कर्नल कोठियाल समेत अन्य नेता शामिल हैं. ये सभी नेता उत्तराखंड में डोर-टू-डोर प्रचार में भाग लेंगे.