देहरादून/काशीपुरःउत्तराखंड में दिनोंदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. कोरोना का आंकड़ा 10 हजार पार हो गया है. जबकि, मौत भी रोजाना हो रही है. जबकि, विभिन्न सरकारी कार्यालयों के कर्मचारियों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जो सरकार और स्वास्थ्य विभाग के माथे पर बल डाल रहे हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर सरकार पर सवाल उठाए हैं.
जिला पूर्ति कार्यालय में नई व्यवस्था लागू
देहरादून जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय में लोगों की स्क्रीनिंग और हैंड सैनिटाइजेशन के बाद प्रवेश की अनुमति थी. अब कार्यालय में लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है. ऐसे में किसी व्यक्ति को कार्यालय में कोई काम पड़ता है तो उसे बाहर लगे ड्राप बॉक्स में अपना फोन नंबर लिखकर प्रार्थना पत्र डालना होगा. जिससे जरूरत पड़ने पर संबंधित व्यक्ति से आसानी से विभागीय अधिकारी संपर्क कर सके.
वहीं, दूसरी ओर जिन लोगों को नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करना है या आवेदन फॉर्म लेना है तो वो लोग अपने पास की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से भी संपर्क कर सकते हैं. वहीं, अपना फॉर्म जमा भी सकते हैं. इसके लिए उन्हें कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है.
कोरोना को बरती जा रही एहतियात. ये भी पढ़ेंःखबर का असरः खुले में PPE किट फेंकने के मामले में तीन विभागों पर जुर्माना
आम आदमी पार्टी ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर सरकार पर उठाए सवाल
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. अगस्त महीने की बात करें तो अब तक 58 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इससे संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 10 हजार पार हो गई है. ऐसे में आम आदमी पार्टी ने त्रिवेंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना को रोकने में सरकार पूरी तरह से उदासीन दिखाई दे रही है.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश काला का कहना है कि प्रदेश में टेस्टिंग की रफ्तार बहुत धीमी है, टेस्टिंग बढ़ाई जाए तो आंकड़े और भी ज्यादा मिल सकते हैं. साथ उन्होंने त्रिवेंद्र सरकार से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बेहतर प्लानिंग और इलाज की मांग की है. उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार को दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की ओर से किए गए कोविड कंट्रोल से सीखना चाहिए. दिल्ली जैसे हालातों में कोविड पर कंट्रोल कर लाइफ स्टाइल को धीरे-धीरे पटरी पर लाना बड़ा काम है.
ये भी पढ़ेंःरूस ने बनाई कोरोना की वैक्सीन, पुतिन की बेटी को लगा पहला टीका
उत्तर प्रदेश से सटी सीमाओं से पुलिस रख रही पैनी नजर
काशीपुर और आसपास के क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के मद्देनजर पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से सटी सीमाओं से आने वालों पर पुलिस की नजर अब कड़ी हो गई है. इसके लिए काशीपुर क्षेत्र में एसपीओ के साथ-साथ होमगार्ड, पीआरडी और ग्राम चौकीदार से ड्यूटी ली जा रही है. साथ ही कच्चे रास्तों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है.
बैंक ऑफ बड़ौदा ने कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित
दून अस्पताल में मंगलवार को बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय अधिकारियों ने अस्पताल में कार्यरत 70 से ज्यादा पर्यावरण मित्रों को उपहार भेंट किया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि इन कोरोना योद्धाओं की वजह से समाज में सुरक्षा बनी हुई है. अपने परिवार की चिंता किए बगैर ये लोग पर्यावरण मित्र मुस्तैदी से अपने काम में दिन-रात जुटे हुए हैं.
खटीमा में बनाए 70 कंटेनमेंट जोन
उधमसिंह नगर जिले के सीमांत क्षेत्र खटीमा में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिसके चलते खटीमा में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 70 पहुंच गई है. ऐसे में खटीमा की करीब आधी आबादी कंटेनमेंट जोन में रह रही है. वहीं, कोरोना के बढ़ते मामले रोकना प्रशासन के लिए कड़ी चुनौती बनता जा रहा है.